रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के नए पोस्टर में नज़र आये दोनों बच्चे, फिल्म की कहानी हैरान कर देगी

    रानी मुखर्जी अब तक के सबसे मजबूत किरदार में नज़र आने वाली हैं 

    रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के नए पोस्टर में नज़र आये दोनों बच्चे, फिल्म की कहानी हैरान कर देगी

    रानी मुखर्जी को साल 2019 में आई फिल्म ‘मर्दानी 2’ के बाद वापस स्क्रीन पर देखने काइंतजार हो रहा था। लेकिन अब लगता है ये लंबा इंतजार छोटा हो गया है क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की नई रिलीज़ डेट और नया मोशन पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में रानी को एक साहसी महिला के रूप में देखा जा सकता है, उनके साथ एक बच्चा साथ नज़र आ रहा है और दूसरा बच्चा उनकी गोद में हैं। ये कहानी एक ऐसी माँ की है जो अपने बच्चों के लिए देश से लड़ जाती है। पहले ये पोस्ट देखिये जो यशराज बैनर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।

    ये एक अनोखी कहानी है जिसमें एक माँ अपने दम पर पूरे देश से लड़ जाती है। फिल्म को आशिमा छिब्बर डायरेक्ट कर रह रही हैं जो इससे पहले 'मेरे डैड की मारुती जैसी फ़िल्में बना चुकी हैं। ये फिल्म रानी के कंधो पर ही सवार है। इससे पहले भी रानी ने अपने दम पर मर्दानी, हिचकी जैसी फिल्मों से ऑडियंस को एंटरटेन किया है। अब एक गंभीर मुद्दे पर बनी सच्ची कहानी को देखने का इंतजार हो रहा है। ये फिल्म रानी की वापसी के साथ उनके लिए बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म कि शूटिंग के लिए एक्ट्रेस को लंबे समय तक देश, घर से बाहर रहना पड़ा।

    इस फिल्म को मधु भोजवानी, मनीषा आडवाणी और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 3 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब 17 मार्च को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। रानी मुखर्जी को वापस थिएटर में देखना मजेदार होने वाला है।

    Tags