रितेश और जेनेलिया देशमुख ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’, प्रेग्नेंट दिखे एक्टर

    फिल्म का पोस्टर भी सामने आया है जो काफी मज़ेदार है क्योंकि इसमें मम्मी जेनेलिया नहीं बल्कि रितेश बने हैं। रितेश को प्रेग्नेंट देख आप भी हैरान हो जायेंगे। वहीं खास बात है कि सालों बाद रितेश पत्नी जेनेलिया के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

    रितेश और जेनेलिया देशमुख ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’, प्रेग्नेंट दिखे एक्टर

    गुरुवार को सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के सोशल मीडिया पोस्ट पर हुए कमेंट खूब वायरल हुए थे। इन कमेंट में दोनों किसी गुडन्यूज के बारे में बात करते नज़र आ रहे थे। वहीं फैंस को लगा कि कपल तीसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। लेकिन अब इस पॉपुलर जोड़ी ने सस्पेंस से पर्दा हटाते हुए अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम है ‘मिस्टर मम्मी’। फिल्म का पोस्टर भी सामने आया है जो काफी मज़ेदार है क्योंकि इसमें मम्मी जेनेलिया नहीं बल्कि रितेश बने हैं। रितेश को प्रेग्नेंट देख आप भी हैरान हो जायेंगे। वहीं खास बात है कि सालों बाद रितेश पत्नी जेनेलिया के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। देखिये पोस्टर-

    नारी शक्ति, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति है। ऐसा कहा जाता है कि बच्चे को जन्म देना सबसे कठिन अनुभवों में से एक है। सोचिए क्या होगा जब एक आदमी प्रेगनेंट हो जाए तो? यही फिल्म का मज़ेदार और अनोखा हिस्सा है। जेनेलिया ने अपने पोस्ट में जानकारी दी है कि इस कॉमेडी ड्रामा की पंच लाइन लोगों को गुदगुदाएगी और इसकी कॉमिक टाइमिंग देखने लायक होगी।

    इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी विचारधार जब बच्चे की बात आती है तो एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। लेकिन नियति ने इन चाइल्डहुड स्वीटहार्ट के लिए कॉमेडी, ड्रामा, खुलासे और अहसासों की ऊबड़-खाबड़ सवारी के साथ कुछ और ही प्लानिंग की है। ये फिल्म अनोखी और मज़ेदार होने वाली है जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत कर रहे हैं। टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और हेक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके शाद अली के हाथों में फिल्म की कमान है। फिल्म का पोस्टर मज़ेदार है, अब फिल्म का इंतजार हो रहा है।

    Tags