RRR एक्टर जूनियर एनटीआर ‘दंगल 2’ में करना चाहते थे आमिर खान वाला रोल; बोले राजकुमार हिरानी की फ़िल्में हमें आईना दिखाती हैं!

    RRR के लिए जमकर तारीफ़ बटोर रहे जूनियर एनटीआर ने हाल ही में कहा था कि वो ‘दंगल’ के सीक्वल में आमिर वाला रोल करना चाहते हैं...

    RRR एक्टर जूनियर एनटीआर ‘दंगल 2’ में करना चाहते थे आमिर खान वाला रोल; बोले राजकुमार हिरानी की फ़िल्में हमें आईना दिखाती हैं!

    जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR ने बॉक्स-ऑफिस पर तूफ़ान मचा रखा है और इसका जादू सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर में ज़ोरदार तरीके से चल रहा है। ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर राजामौली की इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स-ऑफिस पर कलेक्शन करने में 600 करोड़ का आंकड़ा मात्र 5 दिन में पार कर डाला है। 

    जहां फिल्म ने 5 ही दिन में हिंदी वर्ज़न से बॉक्स-ऑफिस पर 107 करोड़ जुटा डाले हैं, वहीँ दोनों एक्टर्स- राम चरण और जूनियर एनटीआर के काम को हिंदी बेल्ट की जनता भी जमकर पसंद कर रही है। प्रोमोशन्स के दौरान जूनियर एनटीआर की हिंदी ने सभी को बहुत इम्प्रेस किया और उन्होंने फिल्म में अपनी डबिंग भी खुद की है। 

    ऐसे में अगर अब उन्हें बॉलीवुड से जमकर ऑफर मिलने लगें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। और असल में एनटीआर ने भी एक प्रॉपर हिंदी फिल्म में काम करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। हाल ही में अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में तारक उर्फ़ जूनियर एनटीआर ने कहा कि उन्हें अच्छी कहानी मिलेगी तो वो हिंदी फिल्म ज़रूर करेंगे। 

    जब उनसे पूछा गया कि हिंदी में उनके फेवरेट डायरेक्टर कौन हैं, तो उन्होंने तुरंत राजकुमार हिरानी का नाम लिया। एनटीआर ने कहा, “बहुत लोग हैं (उनके फेवरेट) लेकिन मुझे राजकुमार हिरानी की फ़िल्में पसंद हैं। उन्होंने ऐसी फ़िल्में बनाई हैं जो हमें आईने के आगे खड़ा करती हैं। मुझे संजय लीला भंसाली की फ़िल्में भी पसंद हैं। उनमें मज़बूत किरदार होते हैं। जिस तरह वो फ़िल्में बनाते हैं, उनकी एक्स्ट्रा ग्लोरियस, बड़े कैनवास की फ़िल्में, मुझे उनकी फ़िल्में पसंद हैं।” 

    इससे कुछ दिन पहले जब तारक कपिल शर्मा के शो पर राजामौली, राम चरण और आलिया के साथ फिल्म प्रोमोट करने पहुंचे तो उन्होंने एक मज़ेदार कारण से आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का सीक्वल करने की इच्छा जताई थी। दरअसल, कपिल ने RRR के लिए वजन बढाने के बारे में उनसे सवाल किया था। 

    इसके जवाब में जूनियर एनटीआर ने कहा कि उन्होंने RRR के लिए 18 महीने में, 9 किलो वजन बढ़ाया। मज़ाक करते हुए कपिल ने कहा कि अगल बार अगर किसी प्रोजेक्ट के लिए उन्हें वजन बढ़ाने की ज़रूरत हो तो वो पंजाब आ जाएं। और वहां सफ़ेद मक्खन के साथ, तंदूरी कुलचा और लस्सी जैसा ज़बरदस्त खाना खाएं। 

    इसपर पहले तो एनटीआर ने कहा, “मेरा अगला प्रोजेक्ट दंगल का रीमेक तो नहीं है।” लेकिन जब ये बात और मज़ाक आगे बढ़ता गया तो तारक ने कपिल से कहा कि अगर उन्हें ‘दंगल 2’ में आमिर वाला रोल करने को मिले तो वो वजन बढ़ाने के लिए पंजाब आकर वहां का हर मशहूर खाना खाएंगे।

    Tags