RRR में नजर आ चुके इस स्टार का हुआ देहांत, मौत की खबर ने राजमौली को किया बेचैन

    ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो ट्रिपल आर में काम कर चुके हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन का देहांत हो गया है। ये खबर सामने आते ही एसएस राजमौली ने रे स्टीवेन्सन के देहांत पर शोक जाहिर किया है।

    RRR में नजर आ चुके इस स्टार का हुआ देहांत, मौत की खबर ने राजमौली को किया बेचैन

    साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ट्रिपल आर ने इस साल ऑस्कर में सफलता ने झंड़े गाढ़ दिए हैं। फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर मिलने के बाद से ही ट्रिपल आर की टीम का उत्साह सातवें आसमान पर था। इसी बीच ट्रिपल आर को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो ट्रिपल आर में विलेन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन का देहांत हो गया है। रे स्टीवेन्सन केवल 58 साल के थे। चार दिन बाद ही रे स्टीवेन्सन अपना जन्मदिन मनाने वाले थे। 

    जन्मदिन आने से पहले ही रे स्टीवेन्सन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कुछ देर पहले ही एबीसी न्यूज ने इस खबर की पुष्टि की है। ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई। वहीं फिल्म ट्रिपल आर के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने भी सोशल मीडिया पर रे स्टीवेन्सन के देहांत पर शोक जाहिर किया है। 

    रे स्टीवेन्सन के बारे में बात करते हुए राजामौली ने लिखा, 'शॉकिंग...। मुझे तो इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा है। रे स्टीवेन्सन के आते ही सेट एक शानदार एनर्जी से भर जाता था। उनके साथ रहने का एक अलग ही मजा होता था। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार एक्सपीरियंस था। मेरे दुआएं रे स्टीवेन्सन के परिवार के साथ हैं। भगवान रे स्टीवेन्सन की आत्मा को शांति प्रदान करे।'

    गौरतलब है कि रे स्टीवेन्सन ने ट्रिपल आर के अलावा भी और कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। रे स्टीवेन्सन, किंग आर्थर, पनिशर वॉर जोन, एलीगेंट, और स्टार वॉर्स अहसोका जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं। वहीं ट्रिपल आर की टीम ने भी सोशल मीडिया के जरिए हॉलीवुड के इस सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दी है। गौरतलब है कि रे स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई 1964 को नॉर्थ आयरलैंड में हुआ था। 90 के दशक में रे स्टीवेन्सन ने हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।