सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को मिली दूसरी रोमांटिक फिल्म, ये रखा गया है नाम
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पहली मूवी में सैनिक बने हैं तो दूसरी में वो रोमांटिक हीरो बनने वाले हैं...

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान फिल्म सरजमीन से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में काजोल और मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल मे हैं। इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसमें कश्मीर आतंकवाद का सब्जेक्ट लिया गया है और ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी डायरेक्ट करेंगे। 22 साल के जूनियर नवाब की ये उनकी पहली फिल्म अभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। इसके अगले साल रिलीज होने के चांस है। इससे पहले इब्राहिम को उनकी दूसरी फिल्म मिल गई है।
इब्राहिम की इस नई फिल्म को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा। इस जन्नत और शिद्दत जैसी फिल्म के डायरेक्टर कुणाल देशमुख डायरेक्ट करेंगे। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जिसका नाम फिलहाल दिलेर रखा गया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, "इब्राहिम अली खान को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने तुरंत हामी भर दी। यह एक बहुत ही बैलेंस, अच्छी तरह से लिखी गई प्रेम कहानी है जो दर्शकों को प्यार और संगीत से भरी सवारी पर ले जाने का वादा करती है। इब्राहिम के साथ बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है, और वह जल्द ही फिल्म पर साइन करेंगे। थ्रिलर से रोमांस तक इब्राहिम की छलांग एक आगामी कलाकार के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को भी दर्शाती है।''
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अभी लीड एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू होने वाली है और इसकी ज्यादातर शूटिंग लंदन में की जाएगी। इस नई फिल्म की शूटिंग से पहले इब्राहिम अपनी पहली फिल्म सरज़मीन की पेंडिंग शूटिंग पूरी करेंगे, जिसकी शूटिंग फरवरी में शुरू हुई थी और अभी भी कुछ हिस्से पूरे होने बाकी हैं।