सलमान खान ने रोते हुए बताया पैसे न होने पर सुनील शेट्टी ने कैसे की थी उनकी मदद, वीडियो हुआ वायरल

    सलमान खान और सुनील शेट्टी एक-दूसरे के कितने अच्छे दोस्त हैं। इस बात को तो हर कोई जानता है। सलमान का एक वीडियो इस वक्त सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सुनील शेट्टी ने कैसे उनकी मदद कि जब उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। 

    सलमान खान ने रोते हुए बताया पैसे न होने पर सुनील शेट्टी ने कैसे की थी उनकी मदद, वीडियो हुआ वायरल

    सलमान खान आज के वक्त के सबसे बड़े और अमीर एक्टर में से एक हैं। उनकी फिल्में करोड़ों का बिजनेस करती हैं, लेकिन एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके पास पैसे नहीं थे और वो केवल एक शर्ट और पैंट ही खरीद सकते थे। उस दौरान सुनील शेट्टी ने उनकी मदद की थी। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने आईफा अवॉर्ड शो के दौरान कहा था। इससे जुड़ा वीडिया इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

    करोड़ो लोगों के सामने सलमान खान ने बताया, 'कभी ऐसा समय भी था, जब मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थेl तब मैं एक शर्ट और जींस खरीद सकता थाl तब स्टोनवॉश जींस का नया चलन आया थाl मैं शॉपिंग करने गया थाl मैंने वहां पर स्टोनवॉश डेनिम जींस और शर्ट देखीl मेरे पास सिर्फ जींस खरीदने का पैसा था और मैंने शर्ट नहीं खरीदीl सुनील शेट्टी मेरे साथ दुकान में थेl उन्होंने यह बात नोटिस की और उन्होंने वह शर्ट खरीदकर मुझे उपहार में दीl' सलमान खान की ये बात सुनते ही एक्टर काफी भावुक हो गए। वहीं, सलमान खान ने आगे कहा, सुनील ने देखा कि मैं एक पर्स भी देख रहा था लेकिन मैंने नहीं लिया, बाद में वह मुझे अपने घर ले गए और उन्होंने वही पर्स मुझे उपहार में दियाl उनके पास दो थेl' ये बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो उठे। 

    सलमान खान के पिता को मिली गुमनाम चिट्ठी

     वहीं, इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के कुछ दिनों बाद, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता लेखक सलीम खान को धमकी देने वाला एक गुमनाम चिट्ठी आज बांद्रा बैंडस्टैंड पर मिला। रिपोर्ट की माने तो ये चिट्ठी सलीम खान के गार्ड को उस जगह से मिली जहां राइटर रोज अपनी वॉक के बाद आराम करते थे। चिट्ठी में लिखा गया है 'तुम्हारा मूसेवाला कर देंगे'। इस गुमनाम चिट्ठी के बाद सलीम खान ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।

    Tags