सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस सिडनाज़ पर निकाला गुस्सा, कहा 'कुंवारी रहेगी क्या शहनाज़?
सलमान पर भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स, शहनाज़ के लिए कही ये बात
Sidnaaz Salman Khan
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए खबरों में बने हुए हैं। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कपिल शर्मा के शो पर प्रमोशन के लिए पहुंचे जहां सिद्धार्थ शुक्ला का मुद्दा एक बार फिर सामने आया। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली शहनाज़ के सामने जब सिद्धार्थ के नाम सिड्नाज़ का ज़िक्र हुआ तो सलमान एक्ट्रेस के समर्थन में आये और उन्हें सिड्नाज़ के नाम से पुकारने वालों को सबक सिखा दिया।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान, शहनाज़ की तरफ से बोलते दिख रहे हैं। एक्टर कहते हैं- 'पूरे सोशल मीडिया पर इनको सिडनाज-सिडनाज करके।।।अब वो दुनिया में नहीं रहा, वो जहां भी होगा, वो खुद भी चाहेगा कि इनकी जिंदगी में कोई आए, शादी हो जाए, बच्चे-वच्चे हो जाएं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ हैं जो सिडनाज सिडनाज लेकर।।।क्या जिंदगी भर यह कुंवारी रहेगी क्या? और जितने भी यह सिडनाज सिडनाज करते हैं, उनमें से एक को इसने चुन लिया वो खुद बोलेगा कि हां मैं तुम्हारे लिए ठीक हूं। बातें सुनना नहीं। अपने दिल की सुनो। मूव ऑन इन लाइफ।' वहीं आगे शहनाज़ ने भी संकेत दे दिए कि वो तैयार हैं आगे बढ़ने के लिए।
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज़ गिल बुरी तरह से टूट गई थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत रखी और जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया। एक्ट्रेस ने पंजाबी फिल्म में काम करने के अब बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। उनकी पहली फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस महीने 21 तारीख को रिलीज़ हो रही है।