Tiger 3 Box Office 1st Day Collection: शाहरुख़ खान की जवान का कोई भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पायेगी सलमान खान की टाइगर 3?

    सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ 

    Tiger 3 Leke Prabhu Ka Naam

    सलमान खान और कैटरीना कैफ ने इस दिवाली अपने फैंस को टाइगर 3 के साथ बड़ा तोहफा दिया है। फिल्म थिएटर में धमाका कर रही है। दबंग खान की ऑडियंस टाइगर और जोया को वापस स्क्रीन पर देख कर खुश हैं। वहीं कुछ ऐसी ऑडियंस भी है जिन्हें कहानी में दम नहीं लगा। अब इस मिले-जुले रिएक्शन का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है।

    रिपोर्ट की माने तो टाइगर 3 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 42 से 44 करोड़ की कमाई की है। 2 करोड़ के लगभग अन्य भाषाओं में कमाया गया है। अगर ये नतीजे सटीक है तो सलमान ने अपनी ही फिल्म भारत के पहले दिन 42.30 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ कर खुद को लिये नया रिकॉर्ड सेट किया है।

    सलमान खान की पिछली फिल्मों के पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस साल रिलीज़ हुई ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 15.81 करोड़ रुपये, दबंग 3 ने 24.50 करोड़ रुपये, रेस 3 ने 29.17 करोड़ रुपये हालंकि, सलमान खान किंग शाहरुख़ खान की जवान का फर्स्ट डे का रिकॉर्ड तोड़ने में अफसल रहे हैं। एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान का पहले दिन का कलेक्शन 75 करोड़ था। मुश्किल है टाइगर 3 जवान की कमाई का कोई भी रिकॉर्ड तोड़ पाए।

    Tags