सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की वैम्प सीमा यानी परवीन दस्तूर अब ऐसी दिखती हैं
इस फिल्म की सफलता का फायदा तो बहुत से एक्टर्स को हुआ लेकिन परवीन, सीमा के किरदार के बाद ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाई। लेकिन अब अच्छी बात ये है कि वो वापसी कर रही हैं। वैसे इतने सालों बाद अब ऐसी दिखती हैं परवीन उर्फ़ सीमा-
1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के सभी किरदारों के साथ चिट्ठियां ले जाने वाला कबूतर भी बहुत पॉपुलर हुआ था। लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें इस फिल्म के बाद बहुत ही कम स्क्रीन पर देखा गया। फिल्म में सलमान उर्फ़ प्रेम पर डोरे डालने वाली सीमा तो आपको याद ही होगी?
परवीन दस्तूर ईरानी ने फिल्म में सीमा का किरदार निभाया था। सीमा का किरदार बेशक कम ही स्क्रीन पर नज़र आया हो लेकिन परवीन ने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना दिया था। वहीं कुछ लोग तो उनको असल जिंदगी में भी वैम्प समझने लगे थे। लेकिन असल जिंदगी में वो उतनी ही प्यारी थी। इस फिल्म की सफलता का फायदा तो बहुत से एक्टर्स को हुआ लेकिन परवीन, सीमा के किरदार के बाद ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाई। लेकिन अब अच्छी बात ये है कि वो वापसी कर रही हैं। वैसे इतने सालों बाद अब ऐसी दिखती हैं परवीन उर्फ़ सीमा-
परवीन दस्तूर ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फिल्मों से दूरी उन्होंने पसंद के रोल न मिलने की वजह से मना ली थी। वो एक्टिंग में कुछ बड़ा करना चाहती थीं लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही तरह के रोल ऑफर होते थे जिसमें या तो उन्हें घोड़ा चलाने के लिए बोला जाता था या स्विम सूट पहनने को। उन्होंने ये भी बताया था कि एक्ट्रेस ने आमिर खान और जूही चावला की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ को रिजेक्ट किया था। परवीन ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म साइन की तो तभी उन्हें एयर इंडिया में एयर होस्टेज की ट्रेनिंग के लिए कॉल आया था। इस फिल्म को आमिर खान के पिता प्रोड्यूस कर रहे थे। उन्होंने आमिर के पिता से बात करके फिल्म छोड़ दी और उस रोल के लिए एक्ट्रेस नवनीत निशान के नाम का सुझाव दिया।
आपने फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ देखी होगी। इस फिल्म में नवनीत के किरदार को पहले परवीन दस्तूर निभाने वाली थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने 1997 में आई मनीषा कोइराला और विकास भल्ला स्टारर फिल्म ‘दिल के झरोखे’ में की। परवीन फिल्मों से बेशक दूर रही लेकिन अपने पहले प्यार थिएटर से जुड़ी रही। इसके अलावा पिछले कई सालों से वो हेयरस्टाइलिश हैं। कई बड़े सेलेब्स उनके क्लाइंट हैं।
खास बात ये है कि इतने सालों बाद परवीन वापसी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर कपिल कौस्तुभ शर्मा के साथ एक वेब सीरीज की थी। इस सीरीज का नाम था 'मारगांव: द क्लोज फाइल'। इस फिल्म में एक्ट्रेस जीनत अमान, पल्लवी जोशी, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, किटू गिडवानी, लिलिपुट और कई अन्य कलाकार के साथ नज़र आई। खास बात ये है कि इस सीरीज में उनकी बेटी और पति शाहरुख़ सायरस ईरानी भी दिखे थे।