समांथा रूथ प्रभु ने कहा, ‘गले की गहराई और कपड़ों की लम्बाई से औरतों को जज करना बंद कीजिए’; नई फ़ोटोज़ वायरल होने के बाद लिखी पोस्ट

    हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन पर पहुंचीं समांथा रूथ प्रभु की रेड कार्पेट से फ़ोटोज़ खूब वायरल हुई थीं...

    समांथा रूथ प्रभु ने कहा, ‘गले की गहराई और कपड़ों की लम्बाई से औरतों को जज करना बंद कीजिए’; नई फ़ोटोज़ वायरल होने के बाद लिखी पोस्ट

    ‘द फैमिली मैन 2’ से जनता का दिल जीत लेने वालीं साउथ की पॉपुलर एक्टर समांथा रूथ प्रभु ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक दमदार नोट लिखा और उन लोगों को नसीहत दी जो महिलाओं के कपड़ों के हिसाब से उन्हें जज किया करते हैं। 

    समांथा ने अपनी पोस्ट में लोगों से कहा कि उन्हें महिलाओं की ‘नेकलाइन्स और हेमलाइन्स’ ऊपर कमेन्टबाज़ी करने से ज्यादा खुद को बेहतर करने पर ध्यान लगाना चाहिए। हाल ही में एक अवार्ड शो के रेड कार्पेट इवेंट से समांथा के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। 

    समांथा ने इस इवेंट पर ग्रीन और ब्लैक कलर की एक शानदार ड्रेस पहनी थी। उनकी ड्रेस का उपरी हिस्सा काफी खूबसूरती के साथ ओपन था। लेकिन इतना तो आप सोच ही सकते हैं कि ऐसी ड्रेस देखकर सोशल मीडिया पर काफी जनता के दिमाग के पेंच भी हिल सकते हैं! तो ऐसा ही कुछ हुआ भी और लोगों ने न सिर्फ इस ड्रेस पर तरह-तरह के कमेन्ट बल्कि ज्ञान भी देना शुरू कर दिया। 

    हालांकि समांथा ने लोगों की इस हरकत या फिर फोटो वायरल होने को अपनी पोस्ट में जगह नहीं दी। समांथा ने लिखा, “एक महिला के तौर पर, मुझे इस बात की फर्स्टहैण्ड समझ है कि जज किया जाना कैसा लगता है। हम महिलाओं को वो क्या पहनती हैं, उनकी नस्ल, एजुकेशन, सोशल स्टैंडिंग, दिखने, स्किन कलर और तमाम चीज़ों के आधार पर जज करते हैं। एक व्यक्ति के पहनावे को देखकर उसपर तुरंत जजमेंट पास कर देना सबसे आसान चीज़ है।” 

    समांथा ने अपनी पोस्ट में कहा कि अपने आदर्श दूसरों पर थोपने से कभी किसी का भला नहीं हुआ। और अब वक़्त है कि एक व्यक्ति को समझने और उसे मापने के पैमानों को दोबारा से गढ़ा जाए। 

    समांथा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा , “अब जब हम साल 2022 में हैं- क्या हम आख़िरकार एक महिला को उसके (ड्रेस के) गले की गहराई और कपड़ों की लम्बाई से जज करना बंद कर के; खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान लगा सकते हैं? इस जजमेंट को अन्दर की तरफ लागू कर के और इसे खुद पर लागू करना ही इवॉल्यूशन है।”

    Tags