माधुरी दीक्षित-डॉ नेने से मिले संजय दत्त, सुभाष घई घर सेलिब्रेशन में हुए शामिल

    अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और डॉ श्रीराम नेने मुंबई में सुभाष घई और मुक्ता की मैरिज एनिवर्सरी में शरीक हुए। तस्वीरें देखें। 

    Khalnayak team at Subhash Ghai's House

    Khalnayak team at Subhash Ghai's House

    माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म 'खलनायक' कल्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने और कहानी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। हाल ही में फिल्ममेकर सुभाष घई और उनकी पत्नी मुक्ता घई ने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए मुंबई में एक डिनर पार्टी की होस्ट की। घई की पार्टी में फिल्म 'खलनायक' की स्टारकास्ट माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर शामिल हुए। माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने भी इस जश्न का हिस्सा बने और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पार्टी की झलकियां साझा की। फैंस इन तस्वीरों को देखकर पुरानी यादों में खो गए।

    सुभाष घई और मुक्ता को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए श्रीराम ने इंस्टा पर लिखा, 'शुभाष घई और मुक्ता घई को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। दोनों की कंपनी ने शाम में चार चांद लगा दिया।' तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये डायरेक्टर के घर पर क्लिक की गई है। पहली तस्वीर में माधुरी, डॉ. श्रीराम और सुभाष थे। इसके बाद एक ग्रुप फोटो है जिसमें माधुरी, डॉ. श्रीराम और सुभाष के साथ अनुपम खेर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी हैं। इसके बाद डिनर की भी दो और सेल्फी हैं। इस पोस्ट के तुरंत बाद से फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या 'खलनायक 2' फिल्म बनने वाली है। एक फैन ने कहा, 'खलनायक टीम एक साथ।'एक अन्य ने लिखा, 'मुझे लगता है 'खलनायक 2' आने वाली है।'एक यूजर ने कहा, 'इस रियूनियन में राम्या कृष्णन और राखी जी की मिसिंग हैं।'

    जब 'खलनायक' ने 30 साल पूरे किए, तो संजय दत्त ने सोशल पर लिखा, 'मैं इंडियन स्क्रीन के सबसे ग्रेट डायरेक्टर में से एक सुभाषजी, आदर्श राम बनने के लिए जैकी दादा और गंगा बनने के लिए माधुरी और 'खलनायक' की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देना चाहता हूं, मैं इस आइकोनिक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए खुद पर प्राउड फील करता हूं। ये एक प्रतिष्ठित फिल्म है। 30 साल बाद भी ऐसा लगता है जैसे ये कल ही बनी फिल्म हो, इस फिल्म को बनाने और मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए सुभाषजी और मुक्ता आर्ट्स का शुक्रिया, एक बार फिर शुक्रिया। उन सभी फैंस को भी धन्यवाद जिनके प्यार ने 'खलनायक' को क्लासिक बना दिया है।'

    एक पुराने इंटरव्यू में सुभाष घई ने बताया था, 'इसे नेशनल अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। मैं केवल 'चोली के पीछे' के कारण नेशनल अवार्ड से हार गया क्योंकि यह एक बहुत ही कॉन्ट्रोवर्शियल गाना था।' वहीं 2020 में सुभाष घई ने कहा था कि मैं 'खलनायक' का सीक्वल बनाने की सोच रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 6-7 महीनों से हम केवल कंटेंट तैयार कर रहे हैं और अब मैं दो फिल्मों 'खलनायक' का सीक्वल और मेरी पहली निर्देशित फिल्म 'कालीचरण' का रीमेक बनाने वाला हूं।' हालांकि, फिल्म पर अब तक कोई अपडेट नहीं है। 'खलनायक' सुभाष घई की सबसे फेमस फिल्मों में से एक है। माधुरी और नीना गुप्ता का गाना 'चोली के पीछे क्या है' के बोल आनंद बख्शी के थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और गाने भी लोगों के बीच उतने ही मशहूर हुए।

    Tags