संजय दत्त ने दोहराया 'वास्तव' का पचास तोला डायलॉग, रणबीर कपूर संग चिल्लाने लगे फैंस

    फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के वक्त संजय दत्त रघु भाई बनते हुए दिखाई दिए। उन्होंने वास्तव फिल्म का फेमस डायलॉग मारा, जिसे सुनने के बाद फैंस खुद को सीटियां मारने से नहीं रोक पाएं।

    संजय दत्त ने दोहराया 'वास्तव' का पचास तोला डायलॉग, रणबीर कपूर संग चिल्लाने लगे फैंस

    फिल्म शमेशरा जल्दी ही सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए इस वक्त रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के एक प्रोग्राम के वक्त संजय दत्त वास्तव फिल्म के रघुनाथ नामदेव शिवलकर यानि रघु भाई बनते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक्टर ने अपना फेमस डायलॉग पचास तोला तक बोला। 

    दरअसल इंवेट के दौरान सभी ने संजय दत्त से रिक्वेस्ट की कि वो उनकी फिल्म वास्तव का फेमस डायलॉग पचास तोला एक बार बोलकर दिखाए। फैंस के कहने पर संजय दत्त फिर से रघु भाई के अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने बिंदास अंदाज में डायलॉग मारकर कहा- ये देखरेली है असली है असली.. पचास तोला, पचास तोला.. कितना ? पचास तोला... एक्टर के ये डायलॉग बोलते ही यहां पर मौजूद उनके सभी फैंस जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इतना ही नहीं स्टेज पर मौजूद रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी उन्हें इस अवतार में देखकर काफी खुश हो गए। वैसे संजय दत्त का ये वीडियो देखने के बाद आपका भी दिल जरूर खुश हो जाएगा। 

    फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर पहली बार संजय दत्त के साथ काम कर रहे हैं। बता दें कि रणबीर ने ही फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभाया था। अब शमशेरा में दोनों एक दूसरे के आमने सामने होंगे। रणबीर कपूर एक डकैत बने हैं और संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह का रोल कर रहे हैं। वों दोनों कलाकारों से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो में सामने आया था जिसमें दोनों एक दूसरे से फाइट सीन करने में काफी कतरा रहे थे।

    जब फाइट सीन करते वक्त घबरा रहे थे संजय दत्त औऱ रणबीर कपूर

    दरअसल संजय दत्त डर रहे थे कि कहीं फाइट सीन करते हुए रणबीर कपूर को लग न जाए। डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने बताया था कि संजय दत्त रणबीर को अपने बच्चे जैसा मानते हैं। करण का कहना था, ''वो कहते रहते, 'बेटा ये करुंगा तो इसको लग न जाए।'' वहीं रणबीर डायरेक्टर से कह रहे थे, ''वो संजय दत्त हैं यार, कैसे करूंगा मैं।''

    वहीं, संजय दत्त वीडियो में आगे कहते दिखे थे , ''रणबीर के साथ मेरा रिश्ता तब से है जब वो बहुत छोटा बच्चा था और वो बड़ा हो रहा था। यहां तक ​​कि मेरे लिए उससे फाइट करना, मुझे बहुत चिंतित कर देती थी।" इसके अलावा रणबीर संजय दत्त के बारे में बोल रहे थे, ''जब मैं 9 या 10 साल का था तबसे संजय दत्त का पोस्टर मेरे कबर्ड पर है। उनकी बायोपिक की। फाइनली वह कैमरे पर निर्दयी दरोगा बने हैं। मैंने आज तक जिंदगी में इतनी मार नहीं खाई है।''

    Tags