सारा अली खान हैं बड़ी कंजूस, दूसरों से लेती हैं हॉट स्पॉट और मां को महंगा तौलिया लेने से किया था मना

    सारा अली खान ने करोड़ों कमाने के बाद भी हैं बड़ी कंजूस, खुद ही सुनाए अपने किस्से

    सारा अली खान हैं बड़ी कंजूस, दूसरों से लेती हैं हॉट स्पॉट और मां को महंगा तौलिया लेने से किया था मना

    सारा अली खान हमेशा खुलकर रहती हैं और बिंदास तरीक से अपनी बात रखती हैं। फिर चाहे पर्सनल बात हो या प्रोफेशनल। उन्होंने अपने मां अमृता और पापा सैफ के तलाक पर भी खुलकर बात की थी। अब उन्होंने अपनी कंजूसी के किस्से सुनाए हैं। उन्होंने बताया कि वो कितनी बड़ी कंजूस हैं। जबकि वो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। 

    हाल ही सारा अली खान आईफा 2023 में शामिल हुई थीं जिसके लिए वो अबू धाबी गई थीं। वहां उन्होंने ब्रूट इंडिया से बात करते हुए बताया, ''मैं रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा कंजूस हूं और जब में अबू धाबी आई तो मुझे अपने प्रोड्यूसर दिनेश विजान का एक वॉयस नोट आया। जिसमें उन्होंने मुझसे कहा था कि रोमिंग सिर्फ 400 रुपये में आती है तो इसे ले लेना। लेकिन जब मैंने वहां पूछा कि रोमिंग के कितने चार्जेस हैं तो मुझे पता लगा कि 10 दिन के लिए 3000 रुपए लगेंगे। तो मैंने सोचा कि मैं तो यहां एक ही दिन के लिए आई हूं तो मैंने अपने हेयर ड्रेसर से हॉटस्पॉट लेकर काम चलाया।''

    इतना ही नहीं एक बार उन्होंने अपनी मां अमृता को एक तौलिए के पीछे डांट लगा थी। सारा ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ये खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि एक तौलिया था जो 1600 रुपये का था। एक्ट्रेस बोलीं कि वैनिटी वैन में दो तीन तो फ्री मिल जाते हैं।

    वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उन्हें एक छोटे शहर का कपल दिखाया गया है। जो घर खरीदने के लिए तलाक तक ले लेते हैं। फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दर्शकों का फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है।

    Tags