शाहरुख खान ने अपनी कैंसर पीड़ित फैंस की आखिरी इच्छा की पूरी, घर पर खाने जाएंगे 'मछली'
शाहरुख खान की दरियादिली का एक और सबूत आया सामने, इस कैंसर पीड़ित फैंस के लिए बने दिलदार

शाहरुख खान एक बेहतरीन और जबरदस्त एक्टर होने के साथ साथ वो एक दिलदार और नेक इंसान भी हैं। वो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं। हाल ही में एक 60 साल की महिला ने शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जताई थी। ये महिला कैंसर की पीड़ित है और इसका इलाज चल रहा है। महिला का रूम शाहरुख खान की फोटोज और पोस्टर से भरा पड़ा है। उसने कहा था कि वो मरने से पहले शाहरुख खान को देखना चाहती है।
आखिरकार शाहरुख खान ने अपनी इस फैन को बड़ा तोहफा दे दिया है। शाहरुख खान फैन क्लब की मानें तो शाहरुख खान ने इस बुजुर्ग महिला से वीडियो कॉल पर बात की है। उसने फाइनेंशियली हेल्प करने और उसकी बेटी की शादी में भी आने का वादा किया है। यहां तक की ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने महिला को कहा है कि वो कोलकाता में उसके घर पर मछली खाने आएंगे। अगर ऐसा है तो इस महिला की खुशी का तो अब ठिकाना ही नहीं रहा होगा।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। क्योंकि एक्टर ने साल की शुरुआत में अपनी कमबैक फिल्म पठान से धमाका कर दिया था। अब उनकी आने वाली फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाहरुख खान अब 7 सितंबर, 2023 को फिल्म जवान में नजर आएंगे। इस फिल्म नयनतारा उनके अपोजिट में होंगी। जबकि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, विजय सेतुपति समेत तमाम सितारे फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं। कटहल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने भी इस फिल्म में अपनी मौजूगी दर्ज की है। कहा जा रहा है कि फिल्म में कुल मिलाकर 19 एक्टर होने वाले हैं। जाहिर है कइयों का इसमें कैमियो होगा। फिल्म एक रीवेंज ड्रामा है, जिसमें शाहरुख खान का डबल रोल होने वाला है।
इसके अलावा शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू लीड रोल मे हैं। शाहरुख अब इसी फिल्म की शूटिंग में जुटे हुए हैं। ये फिल्म दिसंबर में रिलीज हो सकती है लेकिन अभी कुछ कंफर्म नहीं है।