शाहिद कपूर को पसंद नहीं आया था पद्मावत में निभाया गया अपना रोल, बोले- मैंने खुद को बिल्कुल भी...

    एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म पद्मावत में उनकी खुद की एक्टिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। 

    शाहिद कपूर को पसंद नहीं आया था पद्मावत में निभाया गया अपना रोल, बोले- मैंने खुद को बिल्कुल भी...

    एक्टिंग के मामले में शाहिद कपूर कैसे है ये बात तो हम सभी लोग जानते हैंं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में शानदार काम किया है। इस लिस्ट में फिल्म पद्मावत का नाम भी शामिल है। फिल्म के अंदर राजा महारावल रतन सिंह का रोल एक्टर निभाते हुए दिखाई दिए थे। लोगों को एक्टर की एक्टिंग का काफी कमाल की लगी थी, लेकिन खुद शाहिद कपूर को अपनी एक्टिंग फिल्म में बिल्कुल भी नजर नहीं आई। इस बात की जानकारी खुद एक्टर एक इंटरव्यू के दौरान देते हुए दिखाई दिए। 

    हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर फिल्म पद्मावत में अपने निभाए गए रोल को लेकर बात रखते हुए दिखाई दिए। जब एक्टर से ये सवाल किया गया कि यदि उन्हें मौका दिया जाए तो कौन से रोल को वह अलग तरह से निभाना चाहेंगे? तो एक्टर ने अपनी बात रखते हुए राजा महारावल रतन सिंह का नाम दिया और कहा ',उसमें मैंने खुद को बिल्कुल पसंद नहीं था, मैं उतावला था, मुझे लगता है कि मैं उस किरदार के दूसरे एलिमेंट्स को बाहर निकाल ही नहीं पाया। मैं एक हेडस्पेस में फंसकर रह गया। मैं खुलकर बोल रहा हूं, हो सकता है कि दूसरे लोग मुझे पसंद करते हों लेकिन मैंने नहीं किया।

    मीरा राजपूत ने बच्चों संग देखी जब वी मेट

    शाहिद ने हाल ही में एक दूसरे इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि उनके बच्चों मीशा और जैन ने उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर देखा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने मीरा राजपूत के साथ उनकी फिल्म जब वी मेट देखी थी। शाहिद ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी चाहती थीं कि वे जब वी मेट देखें क्योंकि यह एक फैमिली फिल्म है। एक्टर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्दी एक्शन-थ्रिलर ब्लडी डैडी में दिखाई देंगे। ये फिल्म 9 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।