शाहरुख़ खान 4 दिन की शूटिंग के बाद छोड़ना चाहते थे फिल्म 'कल हो न हो', मेकर्स के साथ हुई थी ये बात

    शाहरुख खान स्टारर 'कल हो ना हो' के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने खुलासा किया कि सुपरस्टार लगभग इस कल्ट क्लासिक को छोड़ने की कगार पर थे।

    शाहरुख़ खान 4 दिन की शूटिंग के बाद छोड़ना चाहते थे फिल्म 'कल हो न हो', मेकर्स के साथ हुई थी ये बात

    शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कल हो ना हो' के 20 साल पूरे होने जा रहे हैं। 28 नवंबर 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म इस फिल्म को डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने के 4 दिन बाद ही शाहरुख खान बीमार पड़ गए थे और इस फिल्म को छोड़ना चाहते थे। हालांकि, मेकर्स ने शाहरुख के रिकवर होने का इंतजार किया और फिर फिल्म की शूटिंग शुरू की। 

    एक इंटरव्यू में निखिल ने कहा, 'फिल्म की शूटिंग शुरू होने के 4 दिनों बाद शाहरुख खान बीमार पड़ गए थे। उनकी पीठ में दिक्क्त आ गई थी। उन्होंने खुद मुझसे कहा कि मुझे इस फिल्म से बाहर कर दीजिए पर हमने कहा नहीं और फिर हमने फिल्म को 6 महीने तक डिले करने का फैसला किया।' निखिल ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोक दी। 'धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर मेरे ऊपर काफी प्रेशर था। इससे पहले बनी धर्मा की दो फिल्में 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। इस फिल्म में अगर कुछ भी खराब होता तो सभी मुझे ब्लेम करते की मैंने धर्मा का 100% ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया।'

    निखिल ने कहा, 'इससे पहले किसी ने भी न्यूयॉर्क में शूटिंग नहीं की थी। लोग लंदन, स्विट्ज़रलैंड और यूरोप तक गए थे पर न्यूयॉर्क को एक्सप्लोर नहीं किया था। मेरे जैसे डेब्यूटेंट फिल्ममेकर के लिए यह एक बहुत बड़ी ही एक्सपेंसिव लोकेशन थी पर मेकर्स ने इसे आसान बनाया। 86 करोड़ के वर्डवाइड कलेक्शन के साथ 'कल हो ना हो' 2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म की कहानी करण जौहर ने लिखी थी और उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म ने 2004 में 2 नेशनल फिल्म अवार्ड्स, 8 फिल्मफेयर अवार्ड्स, 13 इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स, 6 प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स, 3 स्क्रीन अवार्ड्स और 2 ज़ी सिने अवार्ड्स जीतकर तगड़ी सक्सेस हासिल की।

    शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने तगड़ा कलेक्शन किया था। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा भी नजर आई थी। अब एक्टर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी हैं। पोस्टर के दो नए सेट के साथ पहला टीज़र ड्रॉप 1 रिलीज़ किया गया है। 'डंकी' इस साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

    Tags