टाइगर 3 के लिए शाहरुख खान इस दिन से शुरू करेंगे तैयारी, जानिए कैसे सलमान खान संग मचाएंगे धमाल

    एक्टर शाहरुख खान जल्दी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसको लेकर काफी जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है। 

    image
    सलमान खान और शाहरुख खान

    इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा धमाल मचाने वाले एक्टर शाहरुख खान अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्मों डंकी और जवान को लेकर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच एक बेहद ही दिलचस्प खबर इस वक्त सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि टाइगर 3 में कैमियो रोल को लेकर शाहरुख खान जल्दी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। 

    दरअसल बॉलीवुड हंगामा की जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक टाइगर 3 इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक्टर सलमान खान के साथ एक्टिंग करते हुए दिखाई देंगे। शाहरुख खान फिल्म में कैमियो रोल निभाने वाले हैं। इस चीज को लेकर वो जल्दी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। 8 मई को वो फिल्म के इस सीक्वेंस को लेकर शूटिंग करने वाले हैं। 5 से 7 दिनों तक फिल्म की शूटिंग वाईआरएफ स्टूडियों में की जाने की आशंका जताई जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के सीन को और बेहतरीन बनाने के लिए टाइगर 3 के डायरेक्टर मनीष शर्मा औऱ प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने काफी तैयारी की है। 

    पठान की तरह टाइगर 3 से लोगों को उम्मीदें

    वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब पठान में सलमान खान ने कैमियो किया था उस वक्त लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया था। भले ही कैमियो कुछ मिनटों का था लेकिन फिल्म में जान डालने का काम उसने बखूबी कर दिया था। ऐसे में लोगों को टाइगर 3 में शाहरुख खान के कैमियो से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। इसके अलावा फिल्म टाइगर 3 की बात करें तो इसमें लीड रोल में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं।