शाहरुख खान की हीरोइन ने की दूसरी शादी, इस शख्स को बनाया हमसफर
शाहरुख खान की 'रईस' एक्ट्रेस माहिरा खान के फैंस के लिए आज बड़ा दिन है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी कर ली है।

Mahira Khan
माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने वीजे के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की फिर एक्ट्रेस 'बोल' और 'हमसफर' जैसी अवार्ड विनिंग पाकिस्तानी फिल्मों का हिस्सा बनी। साल 2017 में शाहरुख खान के साथ एक्शन-रोमांस फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। एक्ट्रेस ने 2007 में एक पारंपरिक विवाह समारोह में अपने बचपन के दोस्त अली अस्करी से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और साल 2015 में दोनों अलग हो गए। अब हाल ही में माहिरा ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी कर ली है।
सलीम करीम से दूसरी बार शादी करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के घर आखिरकार खुशियों ने दस्तक दे दी है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर माहिरा के टैलेंट मैनेजर अनुशय तल्हा खान ने उस खूबसूरत समारोह के कुछ वीडियो साझा किए, जिसमें इस खूबसूरत जोड़े ने अपने करीबी लोगों के सामने शादी रचाई। वीडियो में माहिरा एक सुंदर पाउडर नीले कलर का लहंगा-चोली पहने हुए हैं, जिसमें उनका चेहरा लंबे घूंघट से ढका हुआ है। तो वहीं उनके दूल्हे ने काले रंग की शेरवानी और मैचिंग पायजामा के साथ आईसी ब्लू पगड़ी पहनी हुई है। जैसे ही वह करीम की तरफ बढ़ी तो वह भावुक हो गए और खुशी के मारे उनके आंसू आ गए। इसके बाद दोनों मिले जहां माहिरा के होने वाले पति ने उनका घूंघट उठाया और अपनी दुल्हन को देखकर उसके सिर पर किस किया फिर उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया जिसे देखकर वहां बैठे लोगों के दिल पिघल गए। तालियों की गड़गड़ाहट और मेहमानों के प्यार के बीच कपल ने एक-दूसरे से शादी की। वीडियो देखें।
पाकिस्तान की एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस पाकिस्तान के पंजाब के एक हिल स्टेशन में दूसरी बार शादी करने वाली थी। एक इंटरव्यू में माहिरा खान ने अपने दर्दनाक तलाक और एक सिंगल मदर के रूप में अपने बच्चे अजलान की केयर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, 'अजू के बाद मुझे पता था कि मेरी शादी मेरी प्रायोरिटी है। ऐसा मैं सोचती थी। लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इसे चलने दिया क्योंकि मैं उस व्यक्ति से प्यार करती हूं जो आपके बचपन का स्वीटहार्ट है। लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत दर्दनाक और कठिन समय था। मैं उस समय बहुत छोटी थी। मेरा एक बच्चा था, मैं डरी हुई थी।