Shaitaan Box Office Day 6: फैंस को जुटाने में नाकाम साबित हो रही है अजय देवगन की फिल्म, कमाई का हुआ बुरा हाल

    बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म शैतान की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 

    Shaitaan

    Shaitaan

    बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हफ्ता होने से पहले ही फिल्म शैतान ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि समय के साथ फिल्म शैतान की कमाई कम होती चली जा रही है। किरण राव की फिल्म 'शैतान' का आगे टिक नहीं पा रही है। वीकेंड के खत्म होते ही फिल्म 'शैतान' की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही हैं। शैतान ने ओपनिंग डे पर 24.6 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ दूसरे दिन और 18.75 करोड़ रुपए तीसरे दिन कमाए थे। 

    चौथे दिन ये आंकड़ा केवल 7 करोड़ की पार कर पाया है। वहीं पांचवे दिन फिल्म 'शैतान' ने करीब 6.75 करोड़ रुपए झटके थे। वहीं छठे दिन फिल्म 'शैतान' ने केवल 6.25 करोड़ कमा किए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म शैतान ने छठे दिनों में केवल 100 करोड़ का बिजनेस कर डाला है फिल्म शैतान की अब तक की ऑक्यूपेंसी 14,96 दर्ज की गई है।

    बता दें फिल्म शैतान एक हॉरर फिल्म है जिसमें अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानवी बोदीवाला जैसे सितारों ने जबरदस्त काम किया है। फिल्म शैतान साल 2023 में आई गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान की फिल्म की कहानी काले जादू के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म शैतान को अजय देवगन, जियो स्टूडियो और पानोरामा स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 

    अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का म्यूजिक अमित त्रिवेदी और सुधाकर रेड्डी ने दिया है। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान एक ऐसे आदमी की कहानी है जो जबरदस्ती एक परिवार में घुस जाता है। ये आदमी परिवार की बेटी को अपने वश में कर लेता है। जिसके बाद अजय देवगन और आर माधवन के बीच एक नई जंग शुरू होती है। 

    Tags