शमशेरा ट्रेलर: रणबीर कपूर की फिल्म के सीन बाहुबली और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कॉपी किये गये हैं?

    कुछ को ये अब तक का बेस्ट ट्रेलर लग रहा है और रणबीर के कमबैक का स्वागत किया जा रहा है। वहीं कुछ ने अपना रिएक्शन दे कर निराशा व्यक्त की है।

    शमशेरा ट्रेलर: रणबीर कपूर की फिल्म के सीन बाहुबली और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से कॉपी किये गये हैं?

    रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसे मिलाजुला रिस्पोंस मिल रहा है। कुछ को ये अब तक का बेस्ट ट्रेलर लग रहा है और रणबीर के कमबैक का स्वागत किया जा रहा है। वहीं कुछ ने अपना रिएक्शन दे कर निराशा व्यक्त की है।

    शमशेरा की कहानी 1871 पर बेस्ड है जिसे 3 मिनट के ट्रेलर में समझाने की कोशिश की गई है। इस ट्रेलर में रणबीर और संजय दत्त के नए लुक के अलावा बड़ा कुछ खास नज़र नहीं आया। वहीं कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसे आपने पिछली फिल्मों में देखा होगा। कुछ लोग इस ट्रेलर को देख कर फिल्म की तुलना बाहुबली, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान से कर रहे हैं। चलिए इस तुलना का आधार हम आपको बताते हैं।

    बाहुबली जैसे सीन

    फिल्म की शुरुआत में एक सीन है जहां दरोगा शुद्ध सिंह गांव के लोगों पर कोड़े बरसा रहा है। इतना अत्याचार देख कर आपकी आंखे भर आई होंगी। लेकिन याद कीजिये साल 2017 में आई बाहुबली कन्क्लूजन में ठीक ऐसा ही सीन है जब भल्लालदेव और उसकी सेना कुछ इस तरह से ही गांव के लोगों पर अत्याचार करती है। इसी सीन के बाद बाहुबली की एंट्री होती है।

    Bahubali and Shamshera scene

    अगले सीन में असली शमशेरा यानी रणबीर को जंजीरों से बंधा देख जा सकता है। बाल उड़े हुए हैं, लुक ऐसा जैसे सालों से कैद हो और किसी के इंतजार में हो। अब ऐसा ही कुछ बाहुबली की देवसेना के साथ दिखाया गया था। देवसेना को बंदी बनाकर महिष्मति में रखा गया था। कुछ इसी तरह उन्हें भी बेटे का इंतजार करते हुए देखा गया था।

    Bahubali and Shamshera scene

    ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान से तुलना

    वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के ट्रेलर को आमिर खान की सबसे फ्लॉप फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ से जोड़ रहे हैं। चोरी करने का अंदाज़ कुछ वैसा ही है। आमिर की फिल्म में जितना रोल कैटरीना कैफ को दिया गया था वैसा ही कुछ इस फिल्म में वाणी कपूर करती दिख रही हैं।

    Thugs of Hindostan and Shamshera

    अब काम की बात करते हैं, रणबीर कपूर को आखिरी बार मई 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘संजू’ में देखा गया था फिल्म हिट रही। लेकिन निजी कारणों के चलते रणबीर बड़े पर्दे से गायब रहे। अब वो इस साल दो महा बजट की फिल्में ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ लेकर आ रहे हैं। शमशेरा पहले यानी 22 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। लेकिन आज ट्रेलर को मिले मिलेजुले रिस्पोंस के बाद फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं। अगर फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हुई तो इसका असर रणबीर और आलिया की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई पर पड़ सकता है। इसके अलावा एक्टर के पास श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की अगली फिल्म है। और डायरेक्टर संदीप रेड्डी के साथ वो ‘एनिमल’ पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नज़र आयेंगी।

    Tags