शत्रुघन सिन्हा ने बताया सोनाक्षी सिन्हा की बड़ी फैन थी लता मंगेशकर, पहली मुलाकात का भी किस्सा सुनाया

    शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि लता मंगेशकर उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की बड़ी फैन थी। और अक्सर कॉल पर एक्टर के डायलॉग बोला करती थीं।

    शत्रुघन सिन्हा ने बताया सोनाक्षी सिन्हा की बड़ी फैन थी लता मंगेशकर, पहली मुलाकात का भी किस्सा सुनाया

    लता मंगेशकर के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर जार रहे हैं। हाल में एक टीवी चैनल को दिए शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि लता मंगेशकर उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की बड़ी फैन थी। और अक्सर कॉल पर एक्टर के डायलॉग बोला करती थीं।

    आज तक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘हम भाग्यशाली थे कि मुझे और मेरे परिवार को लता दीदी से प्यार और प्यार मिला। वह अक्सर मेरे डायलॉग और एक्टिंग के बारे में बात करती थीं। वह मेरी बेटी सोनाक्षी की एक्टिंग को भी पसंद करती थीं। वह कहती थीं 'मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं’। मैं आपकी फैन हूं लेकिन सोनाक्षी की भी बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने उनसे कहा 'आप कह रहे हैं कि यह हमारे परिवार और बच्चों के लिए इतनी बड़ी तारीफ है'। वह बताती थी कि उसने मेरी कितनी ही फिल्में बार बार देखी और डायलॉग याद करके सुनाती थीं।’

    Lata Mangeshkar and Shatrughan Sinha

    आगे शत्रुघन सिन्हा ने सिंगर लता मंगेशकर से पहली मुलाकात का किस्सा बताया। उन्होंने कहा –‘मैं लता जी और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाए गए एक लोकप्रिय गीत आ बता दे तुझे कैसे जिया जाता है का हिस्सा था। यहां तक ​​कि गाने में मेरी भी कुछ पंक्तियां थीं। मुझे अपने कुछ मशहूर डायलॉग बोलने थे। हालाँकि, मुझे गाने की रिकॉर्डिंग के लिए थोड़ी देर हो गई थी। मैं गोरेगांव के फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था और जैसे ही मुझे पता चला कि इस तरह के दिग्गज गाने का हिस्सा हूं, मैं दौड़ पड़ा। रिकॉर्डिंग 2 बजे शुरू होनी थी। मैं 3।30 बजे स्टूडियो पहुंचा। माहौल काफी तनावपूर्ण था। किसी ने मुझसे कुछ नहीं कहा लेकिन लता दीदी की तरफ देखा। मैं थोड़ा डरा हुआ था। हालांकि, लता जी ने बड़ी कृपा से पूरी स्थिति को संभाला। उसने मुझे देर से आने के लिए फटकार नहीं लगाई और इसके पीछे का कारण समझ लिया।‘

    sonakshi sinha

    बता दें, 6 फ़रवरी पिछले रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर का ऑर्गन फेल होने की वजह से डेथ हो गई। सिंगर 92 साल की थीं। उनके अंतिम संस्कार को में देश के बड़े नेता और अभिनेता शामिल हुए थे। भारत रत्न को इस तरह से विदाई दी गई थी।

    Tags