शहजादा बॉक्स ऑफिस: कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले दिन नहीं कमा पाई 3 करोड़ भी, एक्टर को लग गया झटका

    करोड़ो प्रमोशन पर खर्च करने वाले कार्तिक की फिल्म ने दे दिया धोखा, फ्लॉप हो सकती है फिल्म 

    शहजादा बॉक्स ऑफिस: कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले दिन नहीं कमा पाई 3 करोड़ भी, एक्टर को लग गया झटका

    कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा को लेकर लंबे समय से खबरें बनी हुई थी। एक्टर ने पिछले एक महीने से फ़िल्म का जबरदस्त प्रमोशन भी किया। प्रोमोशन में करोड़ो खर्च और टिकटों की प्री बुकिंग शुरु करने के बाद ऐसी उम्मीदें थीं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8 करोड़ से ज्यादा के साथ ओपनिंग करेगी। लेकिन कल रिलीज़ के बाद नतीजा हैरान करने वाला निकला है।

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बताया है कि कार्तिक आर्यन की शहजादा पहले दिन 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई है जो एक हैरान करने वाला आंकड़ा है। शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को मिली जबरदस्त ओपनिंग के बाद तो उम्मीद थी कि ऑडियंस वापस थिएटर पहुंच गई है।ऐसे में अगली फिल्मों को कलेक्शन में फायदा होगा। लेकिन कार्तिक की फिल्म ने पहले दिन 2।92 करोड़ का बिज़नस किया है जो हैरान कर रहा है। पिछले साल थिएटर पर रिलीज़ हुई एक्टर की फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया था। अब बस उम्मीद है ये फिल्म इस वीकेंड कमाई की थोड़ी रफ़्तार पकड़ ले।

    शहजादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को कार्तिक देश के अलग अलग कोने में जा कर प्रोमोट कर रहे थे। मकर संक्रांति पर चंडीगढ़ पहुंच गये, फिर आगरा के ताजमहल, इंदौर, अहमदाबाद समेत देश के कई हिस्सों में फिल्म प्रोमोट की। प्रोड्यूसर बनने के बाद कार्तिक ने पहले दिन की कमाई से ज्यादा पैसा तो प्रमोशन में ही लगाया दिया होगा।

    फिल्म रोहित धवन ने डायरेक्ट की है। फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर नज़र आये हैं । प्रीतम ने म्यूजिक दिया है। भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज हो चुकी है। अब पहले दिन की कमाई के बाद ये वीकेंड कार्तिक के लिए बड़ा होने वाला है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ वहीं प्रोड्यूसर भी हैं। ऐसे में अब सीधा असर उनकी जेब पर पड़ने वाला है।

    Tags