शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर किया कमबैक, हेटर्स को इस पोस्ट के साथ दिया जवाब

    शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने गणपति बप्पा के साथ इंस्टाग्राम पर किया कमबैक, चाहने वालों और हेटर्स को दिया ये मैसेज

    शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर किया कमबैक, हेटर्स को इस पोस्ट के साथ दिया जवाब

    शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर कमबैक कर लिया है। जब से राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी हुई थी, वो उसके बाद से ही पब्लिकली गायब हो गए थे। वो अब जहां भी नजर आते हैं, हमेशा मास्क लगाकर रखते हैं और मीडिया को अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं। इंस्टाग्राम पर अब उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाते नजर आ रहे हैं। आप उनको साइड से इस वीडियो में देख पाएंगे। 

    इस वीडियो के साथ राज कुंद्रा ने हेटर्स को भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका प्यार यानी उनकी नफरत उन्हें अन स्टोबल यानी कभी ना रुकने वाला बना देती हैं। राज ने पोस्ट में लिखा, ''जय श्री गणेश, वह वापस आ गए हैं! शुभचिंतकों आपका प्यार मुझे मजबूत बनाता है, नफरत करने वालों आपका प्यार मुझे अजेय बनाता है! कर्म कुशल है मैं तो बस धैर्य रख रहा हूं। गणपति बप्पा मोरया!!!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ।''

    राज कुंद्रा का ये नया अकाउंट है। इस अकाउंट से वो सिर्फ और सिर्फ शिल्पा शेट्टी को ही फॉलो कर रहे हैं और शिल्पा शेट्टी भी इस अकाउंट को फॉलो कर रही हैं। उम्मीद है कि राज आगे भी इस पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहेंगे। 

    राज कुंद्रा क्यों पहनते हैं मास्क?

    राज कुंद्रा ने इस बात का जवाब पिछले साल ट्विटर पर दिया था। एक यूजर ने उनसे सवाल किया था कि वो अपने दोस्तों और चाहने वालों के लिए कब मास्त उतारेंगे। इस पर उन्होंने कहा था, ''मैं अपने दोस्तों और फैंस के लिए मास्क नहीं पहनता हूं। मैं मीडिया के लिए पहनता हूं। मैं अब नहीं चाहता मीडिया को मेरी फोटोज से कोई कंटेंट मिले। मैं मीडिया ट्रायल्स से बेहद दुखी हूं, उनकी वजह से मैंने बहुत कुछ झेला है। इसलिए मैं अब उनके सामने अपना फेस नहीं दिखाना चाहता हूं।''

    Tags