श्रेयस तलपड़े बोले 'अब थोड़ा ठीक हूं'; काजोल की मां तनुजा को अस्पताल से मिली छुट्टी

    श्रेयस तलपड़े की हालत अब है काफी ठीक, काजोल की मां अब अस्तपाल से हुईं डिस्चार्ज 

    श्रेयस तलपड़े बोले 'अब थोड़ा ठीक हूं'; काजोल की मां तनुजा को अस्पताल से मिली छुट्टी

    बॉलीवुड इंडस्ट्री से पिछले दिनों दो खराब खबरें आई थीं। एक तो श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा गया और वहीं दिग्गज एक्ट्रेस और काजोल की मां तनुजा को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। अब दोनों ही जगहों से कुछ अच्छी खबरें आई हैं। एक तो श्रेयस अब ठीक हैं और दूसरा तनुजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि श्रेयस अभी अस्पताल मे ही हैं।

    श्रेयस की जूम से बातचीत हुई जिसमें उन्होंने बताया, ''आप सबके सपोर्ट और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, मैं अब थोड़ा ठीक हूं।'' ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है, उन्होंने कहा, ''अभी नहीं।''

    श्रेयस तलपड़े को 15 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था, जब वो अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग वापस करके वापस आए थे। इसके बाद ही उन्हें दिक्कत हो गई थी। पता चला था कि उनका दिल 10 मिनट तक नहीं धड़का था। लेकिन टाइम रहते डॉक्टर्स ने एक्टर को बचा लिया। कहा जा रहा था कि उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है लेकिन अभी वो अस्पताल मे ही हैं। 

    वहीं बात करें ज्वैल थीफ और हाथी मेरे साथी की एक्ट्रेत तनुजा भी अब ठीक हैं। पीटीआई न्यूज के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''उनके सभी स्वास्थ्य मानक सामान्य होने के कारण उन्हें कल देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।'' तनुजा को उम्र की बढ़ती दिक्कतों के चलते अस्पताल ले जाया गया था। 1960 और 1970 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस तनुजा ने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों जैसे बहारें फिर भी आएंगी, मेरे जीवन साथी, जीने की राह के साथ-साथ दिया नेया, तीन भुबनेर पारे और प्रोथोम कदम फूल में काम किया है।

    Kajol With Tanuja

    उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1950 की फ़िल्म हमारी बेटी से की, जिसने उनकी बड़ी बहन नूतन के करियर की भी शुरुआत की। यह फिल्म उनकी मां, अनुभवी स्टार शोभना समर्थ के निर्देशन में पहली फिल्म थी। तनुजा की दो बेटियां हैं, काजोल और तनीषा मुखर्जी।

    Tags