सिद्धार्थ मल्होत्रा को लगता है एक्सपेरिमेंट से डर? 10 साल में एक ही जैसे रोल ने बनाया फ्लॉप हीरो

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की ज्यादातर फिल्में रही हैं फ्लॉप, क्या 'योद्धा' पलटेगी किस्मत?

    सिद्धार्थ मल्होत्रा को लगता है एक्सपेरिमेंट से डर? 10 साल में एक ही जैसे रोल ने बनाया फ्लॉप हीरो

    सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उनका स्वीट अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है। लेकिन कई बार उन्होंने अपने एक्शन्स से भी चौंकाया है। सिद्धार्थ अब अपनी फिल्म योद्धा को लेकर चर्चा मे हैं और इससे ठीक पहले वो रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आ चुके हैं। आइए आपको आज सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्टिंग करियर की चर्चा करते हैं। वो कितने हिट हैं, फ्लॉप हैं या कितने एवरेज रहे हैं।

    सिद्धार्थ की फिल्में

    सिद्धार्थ ने अपने करियर में 12 फिल्में की हैं जो थिएटर में रिलीज हुई। इसके अलावा उनकी दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। उनकी पहली ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' सेमी हिट रही थी। 'कपूर एंड सन्स' भी इसी कैटेगिरी में रही थी। थिएटर्स पर उनकी सिर्फ 'एक विलेन' फिल्म ही थी जो हिट गई थी। इसके अलावा सिद्धार्थ की 'मरजावां', 'इत्तेफाक' और 'हंसी तो फंसी' ये 3 फिल्में एवरेज रही थीं।

    फ्लॉप फिल्मों का लंबा कोटा

    सिद्धार्थ ने कुल थिएटर्स पर 6 फ्लॉप फिल्में दी हैं। इनमें 'ब्रदर्स', 'बार बार देखो', 'ए जेंटलमैन', 'अय्यारी', 'जबरिया जोड़ी' और 'थैंक गॉड' शामिल है। सिद्धार्थ की ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो इनमें से शेरशाह ही सुपरहिट रही थी, जबकि मिशन मजनू बुरी तरह फेल रही थी।

    सिद्धार्थ कैरेक्टर्स के साथ नहीं करते एक्सपेरिमेंट?

    सिद्धार्थ ने आखिर इतनी फ्लॉप फिल्में क्यों दी हैं? क्या इसके पीछे उनकी फिल्मों का गलत सिलेक्शन है या वो अपने कैरेक्टर्स और रोल्स के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते। सिद्धार्थ मल्होत्रा से साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी डेब्यू किया था। आलिया भट्ट आज कहां से कहां पहुंच गई हैं। इसका प्रमाण देने की जरूरत नहीं है।

    जबकि वरुण धवन को देखा जाए तो उन्होंने 'बदलापुर', 'अक्तूबर' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों में अपनी एक अलग परफोर्मेंस दिखाई है। एक्टर अब एटली की फिल्म बेबी जॉन में भी काफी हटके नजर आएंगे, ये बात फिल्म के टीजर से ही पता चल गई है।

    एक्सपेरिमेंट के नाम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने आपको रोमांटिक से एक्शन और देशभक्ति की फिल्मों की तरफ डायवर्ट तो किया लेकिन इससे उनके कैरेक्टर और हाव भाव में बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला। सिद्धार्थ को अभी भी अपना असल पोटेंशियल दिखाना बाकी है।

    सिद्धार्थ ने रोहित शेट्टी के साथ इंडियन पुलिस फोर्स में काम किया तो लगा कि एक्टर कुछ बहुत तोड़ू फोड़ू करते दिखेंगे। सिद्धार्थ और रोहित की कोशिश के लिए यहां तारीफ जरूर करनी होगी लेकिन जनता ने फिर भी उम्मीद के मुताबिक प्यार नहीं दिया।

    उम्मीद है कि योद्धा और आने वाली फिल्मों से सिद्धार्थ कुछ अलग और कुछ हटके दिखा पाएंगे। 

    Tags