आरआरआर के ऑस्कर जीतने के बाद राज्यसभा में छोड़ी साउथ वर्सेज बॉलीवुड की बहस, जया बच्चन ने दिया करारा जवाब

    आरआरआर के गाने नाटू-नाटू जीतने के बाद राज्य सभा में साउथ वर्सेज बॉलीवुड का मुद्दा दो पार्टियों ने उठा दिया, जिन्हें करारा जवाब देने का काम जया बच्चन ने बखूबी दिया। 

    आरआरआर के ऑस्कर जीतने के बाद राज्यसभा में छोड़ी साउथ वर्सेज बॉलीवुड की बहस, जया बच्चन ने दिया करारा जवाब

    इस वक्त पूरा देश फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने का जहां जश्न मना रहा है। वहीं, इस बात पर खुश होने की बजाए राज्यसभा में साउथ वर्सेज बॉलीवुड का मुद्दा उठता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में जिन भी नेताओं ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की है, उन्हें करारा जवाब एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने बखूबी दिया है। 

    दरअसल इस मुद्दे की शुरुआत उस वक्त हुई जब मंगलवार के दिन राज्यसभा की कार्यवाही की जा रही थी उस वक्त एमडीएमके और एआईएडीएमके के नेताओं ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड के बवाल को छेड़ दिया। उन्होंने जीत का सारा क्रेडिट दक्षिण सिनेमा को दिया। ऐसे में उन्हें करारा जवाब देने का काम एक्ट्रेस जया बच्चन ने बखूबी दिया। अपनी बात रखते हुए जया बच्चन ने कहा, "इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह फिल्में उत्तर से हैं, पूर्व से हैं, दक्षिण से हैं या फिर पश्चिम से हैं- यह सभी भारतीय हैं। मैं आज यहां अपनी फिल्म बिरादरी के लिए गर्व और सम्मान के साथ खड़ी हूं, जिन्होंने विदेश में कई बार देश का प्रतिनिधित्व किया और कई पुरस्कार जीतकर देश का नाम रौशन किया है।"  

    जया बच्चन ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की बल्कि फिल्म आरआरआर के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद के बारे में बात रखते हुए कहा,' आरआरआर के लेखकर केवल स्क्रीनप्ले राइटर ही नहीं बल्कि वह एक कहानीकार और इस सदन के सदस्य भी हैं, जो कि एक बड़े सम्मान की बात है।" वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि जया बच्चन की इस बात से बाकि आम जनता भी सहमत होगी। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स को जब ऑस्कर मिला उस वक्त पूरे भारत के लिए वो पल काफी गर्व से भरा हुआ था, जिसे वो कभी नहीं भूलाया जा सकता है।