दिव्या भारती की मौत के बाद फिल्म 'लाड़ला' के सेट पर श्रीदेवी के साथ हुई एक घटना को देख कांप गए थे लोग

    उसमें से एक अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन स्टारर ‘लाड़ला’ भी थी। दिव्या ने ‘लाड़ला’ के लिए 80 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग कर ली थी। लेकिन इससे पहले फिल्म का काम पूरा होता उनके साथ दुर्घटना हो गई।

    दिव्या भारती की मौत के बाद फिल्म 'लाड़ला' के सेट पर श्रीदेवी के साथ हुई एक घटना को देख कांप गए थे लोग

    दिव्या भारती बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने अपने छोटे एक्टिंग करियर में शानदार काम कर अपनी एक अलग पहचान बना ली। लेकिन ये सफलता वो ज्यादा समय तक नहीं देख पाई और 5 अप्रैल 1993 को उनका निधन हो गया। दिव्या की मौत उनके घर की खिड़की से गिरकर हुई थी। जिस समय दिव्या का निधन वो कई बड़े बजट की फिल्मों पर काम कर रही थीं। उसमें से एक अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन स्टारर ‘लाड़ला’ भी थी। दिव्या ने ‘लाड़ला’ के लिए 80 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग कर ली थी। लेकिन इससे पहले फिल्म का काम पूरा होता उनके साथ दुर्घटना हो गई।

    लाड़ला बड़े बजट की फिल्म थी। ऐसे में मेकर्स ने 6 महीने बाद श्रीदेवी लीड में लेकर दोबारा से फिल्म की शूटिंग शुरू की। श्रीदेवी को फिल्म में लेने का सबसे बड़ा करण उनका चेहरा था। दरअसल, जब दिव्या भारती ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उन्हें श्रीदेवी की हमशक्ल कहा जाता था। दिव्या के निधन के बाद श्रीदेवी ने ही उनकी जगह ली। फिल्म की शूटिंग दोबारा से शुरू हुई। लेकिन एक ऐसा भी सीन आया जिसने सेट पर मौजूद सभी को डरा दिया। बात इतनी बढ़ गई कि मेकर्स को आगे की शूटिंग के लिए सेट पर पूजा रखनी पड़ी।

    फिल्म ‘लाडला’ की शूटिंग दिव्या भारती शूट कर चुकी थीं। अब उन्हीं सीन्स, डायलॉग को श्रीदेवी को शूट करना था। एक सीन था जहां श्रीदेवी का किरदार रवीना टंडन और शक्ति कपूर से बातचीत करता है। एक अनुभवी एक्ट्रेस इस छोटे से सीन को करने में बार बार अटक रही थीं। वहीं श्रीदेवी को ऐसा देख सेट पर मौजूद शक्ति कपूर और रवीना टंडन हैरान हो गए। क्योंकि श्रीदेवी उन्हीं लाइन्स को बोलने में अटक रही थीं जिन्हें बोलने में दिव्या भारती को भी दिक्कत हुई थी। ये सीन सेट पर मौजूद हैरान करने वाला था। सब यकीन नहीं कर पा रहे थे कि ये कैसे हो सकता है। बाद में शक्ति कपूर ने मेकर्स को सेट पर गायत्री मंत्र का जप और पूजा पाठ करने की सलाह दी। सेट पर हुई पूजा के बाद फिल्म की शूटिंग अच्छे से हो पाई। इस इन सीन्स के वीडियोज यूट्यूब पर मौजूद हैं।

    वैसे अगर दिव्या भारती होती तो ‘लाड़ला’ उनके करियर की बड़ी फिल्म होती। इस फिल्म ने उस समय 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया था। वहीं जब इस फिल्म को टीवी पर दिखाया गया और ज्यादा कमाल हुआ। दिव्या की मौत के बाद उनकी करीब 4 फिल्में भी रिलीज़ हुई थीं।