राजामौली, राम चरण, जूनियर एनटीआर को ऑस्कर में नहीं मिली फ्री एंट्री, खरीदनी पड़ी लाखों की टिकट!

    एसएस राजामौली को ऑस्कर्स में जाना पड़ा भारी, फ्री टिकट नहीं मिली और ऊपर से कई लाखों का खर्चा और हो गया...

    राजामौली, राम चरण, जूनियर एनटीआर को ऑस्कर में नहीं मिली फ्री एंट्री, खरीदनी पड़ी लाखों की टिकट!

    एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में इंडिया का नाम कर दिया। फिल्म के आरआरआर गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगिरी में ऑस्कर मिला है। गाने एमएम कीरावनी ने कंपोज किया था और चंद्रबोस ने लिखा था। आरआरआर की पूरी टीम ऑस्कर के भव्य इंवेंट में पहुंची थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए एसएस राजामौली को लाखों की चपत लग गई थी क्योंकि उन्हें ऑस्कर जीतने के बाद फ्री में टिकट्स नहीं मिले।

    ऑस्कर अवॉर्ड में सिर्फ एमएम कीरावनी और चंद्रबोस और उनकी पत्नियों को ही फ्री एंट्री मिली थी। जबकि एसएस राजामौली अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ पहुंचे थे। फिल्म के लीड एक्टर राम चरण और जूनियर एटनीआर भी अपनी अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे थे। लेकिन किसी को फ्री में एंट्री नहीं मिली। राजामौली ने सबके लिए टिकट्स खरीदे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इंसान की टिकट 25,000 हजार डॉलर थी यानी 20.6 लाख रुपये।  

    ऑस्कर की टीम का कहना था था कि सिर्फ जिनको अवॉर्ड मिलता है उनको और उनके परिवार के लिए फ्री टिकट्स दी जाती हैं और अगर कोई और आकर इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनना चाहता है तो उसे फीस चुकानी पड़ती है। ऑस्कर में टिकट लेने के बाद भी आरआरआर टीम को पीछे की सीट्स मिली थी जिस पर लोगों ने पहले ही नाराजगी जताई थी और अब इस खबर के बाद भी लोग गुस्से मे हैं।

    नाटू नाटू गाना काफी कमाल दिखा चुका है। इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण का काफी अनोखा डांस था। वो डांस के मामले में अंग्रेजों से पंगा लेते नजर आते हैं और आखिर में उनसे जीत जाते हैं। ये फिल्म दो स्वतंत्रा सैनानियों की कहानी पर आधारित है। जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इन स्वतंत्रा सैनानियों का रोल किया था। बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई आरआरआर ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 

    Tags