सुनील शेट्टी ने अपने दामाद के एल राहुल को क्यों दी चेतावनी, बोले- 'आप इतने...'

    सुनील शेट्टी ने बेटी और दामाद दोनों को ही दी सलाहें, क्या है माजरा?

    सुनील शेट्टी ने अपने दामाद के एल राहुल को क्यों दी चेतावनी, बोले- 'आप इतने...'

    सुनील शेट्टी हाल ही में अपने टमाटर वालो बयानों को लेकर सुर्खियों में थे। अब सुनील ने खुद ही बताया क उन्होंने अपने दामाद को चेतावनी दी है और साथ ही अपनी बेटी को भी कुछ सलाह दी हैं। उन्होंने अपनी बेटी को इंडस्ट्री में कदम रखते हुए ही सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि वो फेम की चिंता ना करें और तो और फिल्म इंडस्ट्री में फेलियर को भी देखने को तैयार रहे हैं।

    हाल ही में सुनील शेट्टी ने मिड डे से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को अपने बेटी और दामाद से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का अपने लाइफ पार्टनर के बारे में सलाह दी है। सुनील ने बेटी को कहा कि उन्हें अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा करना होगा। क्योंकि वो एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो काफी ट्रैवल भी करना हो लेकिन वो उनके साथ हर बार नहीं होंगी। इसलिए उन्हें उनका सपोर्ट बनना होगा। सुनील ने अपनी बेटी से कहा कि वो के एल राहुल के उतार-चढ़ाव भरे हर लम्हें में उनका साथ थें। उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए आथिया से कहा कि वो खुशनसीब हैं।

    सुनील ने के एल राहुल को भी वार्निंग दी है। उन्होंने अपने दामाद के बारे में बताया, ''आप इतने अच्छे इंसान भी मत बनो कि लोग ये मानें कि ये अच्छाई की बात है ना कि तुम्हारी। वो कुछ ऐसा बच्चा है। मैं आथिया से हमेशा कहता हूं कि तुम खुशनसीब हो।'' बता दें कि आथिया और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में 23 जनवरी को हुई थी। इस शादी में करीबी करीबी लोग और रिश्तेदार ही बुलाए गए थे।

    सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर पिछली बार सीरीज ऑपरेशन फ्राइडे में नजर आए थे। लेकिन सबकी नजरें हेरा फेरी 3 पर टिकी हैं। एक बार फिर से परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की तिकड़ी देखने को मिलेगी। 

    Tags