सनी देओल करना चाहते हैं अजय और अक्षय की तरह साल में 4-5 फ़िल्में; ‘और कितने साल साबित करूं कि अच्छा एक्टर हूं?’

    "पिछले 15 साल में मैंने बहुत कम काम किया। मैंने इस बीच बहुत सारा वक़्त बर्बाद कर दिया लेकिन अब मुझे अच्छी फ़िल्में और ज्यादा फ़िल्में कर के मेरा करियर आगे ले जाना है।"

    सनी देओल करना चाहते हैं अजय और अक्षय की तरह साल में 4-5 फ़िल्में; ‘और कितने साल साबित करूं कि अच्छा एक्टर हूं?’

    कोई भी सच्चा बॉलीवुड फैन सनी देओल को कैसे भूल सकता है? जिस एक्टर ने ‘ग़दर’ ‘घायल’ ‘बॉर्डर’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट्स दी हों और हिंदी फिल्मों के सबसे आइकॉनिक हीरोज़ में से एक हो, वो भले दास साल तक एक्टिंग न करे और राजनीति में आ जाए... लेकिन फिर भी ऐसा नाम भला कौन भूलेगा! मगर पिछले कुछ वक्त में शायद डायरेक्टर्स ने ये नाम भुला दिया। 

    हालांकि, पिछले महीने सनी ने बड़ा धमाका किया जब उन्होंने ये अनाउंस किया कि उनकी ब्लॉकबस्टर ‘ग़दर’ का सीक्वल ‘ग़दर 2’ बनने जा रहा है और वो एक बार फिर से तारा सिंह के कैरेक्टर में नज़र आने वाले हैं। 

    इसके अलावा उन्होंने आर बाल्की की फिल्म पर काम निपटा लिया है और जल्द ही ‘अपने 2’ को वापिस पटरी पर लाने वाले हैं। एक ताज़ा बातचीत में जब सनी से इस बारे में बात की गई तो वो थोड़ा सा फॉर्म में आ गए। 

    बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इतना कुछ हो रहा है। लोग मेरे बारे में इतनी बातें करते हैं लेकिन मैं अभी भी एक अच्छी फिल्म साइन करने के लिए जूझ रहा हूं। ये हमारे देश की विडंबना है। और कितने सालों तक मुझे साबित करना होगा कि मैं एक ठीक-ठाक एक्टर हूं? चीज़ें बहुत बदल गई हैं। मैंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था लेकिन अब मैं साल में 4-5 फ़िल्में करना चाहता हूं अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह। मुझे भरोसा है उसमें से एक तो चलेगी”। 

    ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर काम करने की संभावनाओं पर जवाब देते हुए सनी ने कहा, “पिछले 15 साल में मैंने बहुत कम काम किया। मैंने इस बीच बहुत सारा वक़्त बर्बाद कर दिया लेकिन अब मुझे अच्छी फ़िल्में और ज्यादा फ़िल्में कर के मेरा करियर आगे ले जाना है। अभी मैं कुछ बहुत अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने उन चीज़ों का दायरा बहुत बढ़ा दिया है जो एक एक्टर कर सकता है। हर चीज़ की एक ऑडियंस है और कुछ भी बेकार नहीं जाता”।

    Tags