सनी लियोनी के पैन नंबर पर लिया गया 2000 रूपए का फ्रॉड लोन; लोग बोले “क्या घोटालेबाज बनेगा रे तू?”

    सनी लियोनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि किसी ने धोखे से उनके पैन नंबर पर लोन ले लिया है...

    सनी लियोनी के पैन नंबर पर लिया गया 2000 रूपए का फ्रॉड लोन; लोग बोले “क्या घोटालेबाज बनेगा रे तू?”

    सोशल मीडिया पर मंगलवार से एक धोखेबाजी का मामला बहुत चल रहा है। ट्विटर पर कई सारे लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके पैन नंबर इस्तेमाल कर के लोन लिया जा रहा है। और आज सुबह हल्ला तब हो गया जब एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी यही आरोप लगाया। सनी ने इस मामले से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि किसी ने उनके पैन नंबर पर, बिना उनकी जानकारी के लोन लिया है और वो भी सिर्फ 2000 रूपए का। 

    साफ़ तौर पर बहुत गुस्साई हुई भाषा में ट्वीट करते हुए सनी ने लिखा कि इस लोन के कारण उनके सिबिल स्कोर की ऐसी-तैसी हो गई है। अपने ट्वीट में सनी ने लोन देने वाली कम्पनी से भी सवाल किया है। बता दें, ये मामला एक फिनटेक स्टार्टअप धनी से जुड़ा है। अब आप सोच रहे होंगे कि मात्र 2000 रूपए के इस फ्रॉड मामले से सनी को इतना गुस्सा क्यों आ रहा है, तो बता दें कि ये लोन कस्टमर की क्रेडिट रिपोर्ट में दिखने लग जाते हैं और वो डिफ़ॉल्टर लिस्ट में आ जाते हैं। 

    कई मामलों में जहां इस घोटाले का शिकार हुए लोगों को एजेंट्स के कॉल आ रहे हैं तो वहीं कुछ के नाम ‘शो कॉज नोटिस’ भी आने लगे हैं। सनी लियोनी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से चर्चा में चल रहा ये मामला और भी बड़ा हो गया है और अब ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है। और जब सनी लियोनी के मामले का लोगों को पता चला तो उनके अन्दर की क्रिएटिविटी फूट-फूट कर बाहर आने लगी। 

    एक यूजर ने पूरे मामले के मज़े लेते हुए लिखा, “सनी लियोनी का पैन कार्ड यूज़ कर के बस 2000 का लोन ले पाया! क्या स्कैमर बनेगा रे तू!” वहीं दूसरे ने लिखा, “सुनकर दुख हुआ, लेकिन उस बेवकूफ ने सिर्फ 2000 रूपए के लिए इतना हाई प्रोफाइल अकाउंट यूज़ क्यों किया?” अब इस सवाल का जवाब क्या है ये तो शायद जांच के बाद ही सामने आएगा!

    Tags