सुष्मिता सेन ने दिवाली पार्टी पर पहनी 18 साल पुरानी साड़ी, इस जगह हुईं थी स्पॉट

    सुष्मिता सेन की अचानक से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। उन्हें 18 साल पुरानी साड़ी में देखा जा सकता है जो उन्होंने करण जौहर के शो में पहनी थी

    सुष्मिता सेन ने दिवाली पार्टी पर पहनी 18 साल पुरानी साड़ी, इस जगह हुईं थी स्पॉट

    सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज आर्या 3 को लेकर चर्चा मे हैं। सु्ष्मिता सेन ने एक बार फिर से आर्या सीरीन बनकर दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट किया है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों मे हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को दोबारा से उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ देखा जा रहा है। अब हाल ही में सुष्मिता अपनी साड़ी को लेकर छा गई हैं।

    वैसे तो एक्ट्रेस फैशनेबल हैं और अपने फैशनेबल कपड़ों से चर्चा मे रहती हैं। लेकिन इस बार तो उनकी 18 साल पुरानी साड़ी भी हाईलाइट हो गई है और ये इसलिए ही हाईलाइट हुई है क्योंकि ये इतने सालों पुरानी है। दरअसल सुष्मिता सेन शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटी रेने सेन के साथ पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने शैंपेन गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी और ब्लाउज फुल स्लीव लेकिन डीप नेक था। इस लिबास में एक्ट्रेस हमेशा की तरह काफी प्यारी लग रही थीं। 

    सुष्मिता ने 18 साल पहले साल 2005 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में ये साड़ी पहनी थी। इंटरनेट पर काफी तेजी से एक्ट्रेस की दोनों साड़ियां दिखाई जा रही है। यूजर्स सुष्मिता की 18 साल पहले और अब वाली साड़ी में फोटोज शेयर कर रहे हैं।

    सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी आर्या 3 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। एक्ट्रेस को पहले दो सीरीज की तरह इसमें भी खूब प्यार मिला है। इसी वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को दौरा भी पड़ा था। आर्या 3 से इससे पहले एक्ट्रेस ने फिल्म ताली में एक ट्रांसजेंडर का रोल किया था। ये उनका अब तक का सबसे हटकर रोल था। इसे आप आज भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

    Tags