सुष्मिता सेन को स्विमसूट में देख कर पापा ने सालों नहीं की थी बात, कांटेस्ट में हिस्सा लेने पर भड़के

    सुष्मिता सेन ने कहा कि जब उनके पिता को पता चला कि वह मिस इंडिया में भाग लेने जा रही हैं तो उन्होंने उनसे बात नहीं की।

    Sushmita Sen With Shubeer Sen

    Sushmita Sen With Shubeer Sen

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया था। वहीं सुष्मिता ने हमेशा बताया है कि उनका परिवार बहुत सपोर्टिव रहा है लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने पिता शुबीर सेन के साथ अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव पर चर्चा की। एक्ट्रेस ने याद कर कहा कि एक बेटी के लिए सजाए गए पिता के सब सपने तब टूट गए जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाली है। सुष्मिता ने आगे कहा कि उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने की कल्पना नहीं की थी और केवल मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लेने तक ही सोचा था। 

    Sushmita Sen

    एक्ट्रेस के पिता एक इंडियन आर्मी ऑफिसर थे। वह चाहते थे कि वह एक आईएएस ऑफिसर बनें। सुष्मिता ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे परिवार में दूर-दूर तक फिल्म इंडस्ट्री से कोई नहीं है। मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक आईएएस ऑफिसर बनूं इसलिए मैं उसी के अनुसार तैयारी कर रही थी। मैं मिस इंडिया बनना चाहती हूं ये बात मेरे पिता पर किसी बम की तरह फटी और उन्होंने मुझसे बिल्कुल भी बात नहीं की। मुझे अपने पिता के साथ वह बेहद इमोशनल पल याद है जब मैंने उनसे वादा किया था, 'बाबा मुझे स्विमसूट पहनना है। मैं इसे नहीं पहनना चाहती लेकिन यह शो का हिस्सा है। लेकिन उनका नजरिया फिर भी नहीं बदला।'

    सुष्मिता ने कहा कि एक बार जब उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीता और अपने पिता को बताया कि वह मिस यूनिवर्स कम्पटीशन में देश को रिप्रेजेंट करेंगी, तो एक आर्मी ऑफिसर के रूप में वह बहुत भावुक हुए और उन्हें मुझपर गर्व महसूस हुआ। सुष्मिता ने आगे कहा. 'मैं कभी कॉलेज नहीं गई और ग्रेजुएट नहीं हुई, जो मेरे पिता के लिए एक बड़ी प्रॉब्लम थी क्योंकि वह हमेशा कहते थे, 'बेटा, कुछ भी करो, लेकिन डिग्री तो रखो।'वो मेरे में भी प्रॉब्लम है। मैंने रिनी को भी डिग्री दिलवाई क्योंकि यही मेरी शर्त थी जिससे कभी कोई ये नहीं बोले कि ये नहीं किया तो क्या कर लोगी? वैसे भी, मेरे बाबा के लिए मेरे फेमस शब्द थे 'मैं लाइफ में ग्रेजुएट हो जाऊंगी।' अभी हाल ही में जब मुझे डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली तो मेरे पिता लेने गए थे। मैं उस दिन बीमार थी। यह कितनी खुशी की बात है कि उन्होंने श्री नारायण मूर्ति से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। 

    साल 1994 में मिस यूनिवर्स कम्पटीशन मनीला, फिलीपींस में आयोजित की गई थी। इस दौरान उनकी मां और भाई उनके साथ गए थे। उनके पिता इंडिया में थे और उन्होंने टेलीविजन पर शो देखा था। सुष्मिता सेन ने कहा कि उन्होंने देश के बाकी हिस्सों के साथ लेट टेलीकास्ट देखा था। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को आखिरी बार 'आर्या 3' में नजर आई थी। ये वेब सीरीज अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

    Tags