अपनी शादी की खबरों पर भड़कीं तापसी पन्नू, बोलीं - 'मैंने अपनी पर्सनल लाइफ...'
तापसी पन्नू ने अपनी शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया शादी कर रही हैं या नहीं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिंक और डंकी जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ की खबरें भी आती रहती हैं। हाल ही में तापसी पन्नू की शादी की खबरें तेजी से मीडिया में छा गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली हैं। ये खबर आग की तरह फैल गई। लेकिन क्या तापसी पन्नू सच में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करेंगी। इस पर तापसी ने चुप्पी तोड़ दी है।
तापसी पन्नू ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ''मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी से ना ही कभी कुछ कहा और ना ही कभी कुछ कहूंगी।" एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर सीधा जवाब नहीं दिया है। इसलिए अटकलें अभी भी बरकरार है कि क्या एक्ट्रेस सच में जल्द ही शादी करेंगी?
कब है शादी की डेट?
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी पन्नू मार्च में उदयपुर में अपने बॉयफ्रेंड माथियास बो संग शादी करेंगी। शादी सिक्ख और क्रिश्चन रिवाज से होने की खबर थी।
तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं और वो ओलम्पिक मेडलिस्ट भी हैं। उन्होंने साल 2020 में बेडमिंटन खेलने से सन्यास ले लिया था। तापसी माथियास बो को 10 सालों से डेट कर रही हैं। दोनों की मुलाकात चश्मे बद्दूर की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों इतने टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं की। अकसर ही दोनों की तस्वीरें भी साथ में सामने आती रहती हैं।
अब तापसी पन्नू की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आई थीं। हालांकि फिल्म एवरेज साबित हुई थी। अब उनकी और भी फिल्मों का इंतजार है। एक्ट्रेस अब फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी। इसके अलावा वो प्रतीक गांधी संग फिल्म वो लड़की है कहां में भी दिखाई देंगी। जिसमें वो एक पुलिस वाली का रोल कर रही हैं।