तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बिना दया बेन के होगी पोपटलाल की शादी? ये नई एक्ट्रेस मारेगी एंट्री

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जिसके साथ पोपटलाल की शादी की सीरीज दिखाई जाएगी। 

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बिना दया बेन के होगी पोपटलाल की शादी? ये नई एक्ट्रेस मारेगी एंट्री

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो अपनी कॉमेडी की वजह से नहीं बल्कि अपने कलाकारों के चलते इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा अलविदा कह चुके हैं। वहीं, प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने भी इस बात का जिक्र किया है कि मेकर्स इस कोशिश में लगे हुए हैं कि वो दयाबेन को वापस शो में ला सकें। वहीं, अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि शो में एक नए चेहरे की एंट्री होने वाली है। शो में खुशबू पटेल एंट्री लेंगी। वो इसमें पोपटलाल के साथ दिखाई देंगी। दरअसल आने वाले एपिसोड में पोपटलाल की शादी का स्क्वील दिखाया जाएगा। 

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस वक्त सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक चलने वाला कॉमेडी शो रहा है। इस शो के देश और विदेश दोनों जगहों पर कई सारे फैंस हैं। पॉपुलैरिटी के मामले में भी ये शो पहले नंबर पर बना हुआ है। वहीं, जेठालाल का शो में किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने दिशा वकानी की वापसी पर रिएक्शन देते हुए कहा था, ''मैं खुश हूं कि दिशा वकानी दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। वो मेरी को-स्टार रह चुकी हैं। व्यूअर्स ने हमेशा शो में उन्हें देखना एन्जॉय किया है। मैं उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खुश हूं।'' इसके अलावा दिलीप शो ने आगे कहा, ''दिशा को शो से ब्रेक लिए हुए पांच साल बीत चुके हैं। वो वापस आती हैं या नहीं, यह केवल प्रोडक्शन हाउस जानता है। मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि व्यूअर्स ने दिशा के जाने के बाद भी जो शो को प्यार और अटेंशन दी है, उसे देखकर हम सभी खुश होते हैं।"

    इसके अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस वक्त सबसे ज्यादा चलने वाले कॉमेडी शो बना गया है। इस शो ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। इस शो से काफी लंबे वक्त से जुड़े रहने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने कहा था, ''यह शो सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो बन चुका है। मुझे लगता है कि राइटर्स और एक्टर्स के लिए इसी तरह ह्यूमर हर एपिसोड में दिखाते रहना काफी मुश्किल काम है। सभी के सामने एक बड़ा चैलेंज है। 

    Tags