The Archies: टाइट ड्रेस में चल नहीं पा रही थी सुहाना खान, पिता शाहरुख खान ने दिया अपने हाथ का सहारा

    'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर सुहाना खान ने अपने पिता शाहरुख खान का हाथ पकड़कर एंट्री मारी।

    The Archies:  टाइट ड्रेस में चल नहीं पा रही थी सुहाना खान, पिता शाहरुख खान ने दिया अपने हाथ का सहारा

    शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। वहीं फिल्म के प्रीमियर के समय शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और दोनों बेटे आर्यन खान और अबराम खान के साथ बेटी को इनकरेज करने के लिए वहां पर मौजूद रहें। पूरे परिवार के साथ वहां पर गौरी खान की मां सविता छब्बर भी अपनी ग्रैंड डॉटर को सपोर्ट करने के लिए वहां पहुंची। इस फिल्म को फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर की डायरेक्शन में बनाया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार किड्स इस फिल्म से अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। जिसके चलते सभी न्यू एक्टर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं।

    प्रीमियर के मौके पर सुहाना खान रेड कलर का के गाउन में नजर आई वहीं शाहरुख खान ब्लैक कोट पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट की ट्विनिंग के साथ नजर आए। गौरी खान और बेटे अबराम ने भी शाहरुख के साथ ब्लैक कलर की ट्यूनिंग करती हुई नजर आई।वहीं आर्यन खान ब्लैक कलर के शर्ट और ट्राउजर के साथ ब्राउन कलर का जैकेट कैरी किया हुआ था। वहीं सुहाना की नानी ने मल्टी कलर का एक को ऑर्ड सेट पहना हुआ था।

    वहीं शाहरुख खान अपने एक वीडियो में बेटी के हाथों में हाथ डालकर उन्हें अपने साथ ले जाते हुए नजर आए दरअसल सुहाना ने काफी टाइट गाउन कैरी किया हुआ था जिसमें वह कंफर्टेबल फील नहीं कर रही थी। जिसके चलते शाहरुख ने अपनी बेटी का हाथ पकड़ कर उन्हें ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। बात करें अगर फिल्म के स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, डॉट खुशी कपूर शामिल है। जिसमें अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज का किरदार निभाएंगे। जबकि डॉट, एथेल मुग्स का किरदार निभाएंगे। बेटी कूपर के रूप में ख़ुशी कपूर, जुगहेड जोन्स के रूप में मिहिर आहूजा और वेरोनिका लॉज के रूप में सुहाना खान शामिल हैं। वेदांग रैना और युवराज मेंडा क्रमशः रेगी और दिल्टन डोइली की भूमिका निभाएं।

    Tags