The Bull: सलमान खान के साथ एज डिफ्रेंस की वजह से रोमांस नहीं करेंगी त्रिशा कृष्णन?
'द बुल' में अभी भी फिक्स नहीं हो पाई सलमान खान की हीरोइन? त्रिषा कृष्णन पर आई ये खबर
टाइगर 3 के बाद सलमान खान की फिल्मों पर भी सबकी नजरें हैं। सलमान खान के पास भी फिल्मों का अच्छा खासा लाइन अप है। फिलहाल तो एक्टर करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म द बुल पर फोकस कर रहे हैं जो कि साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म से एक अपडेट ये सुनने को मिल रहा था कि द बुल में सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस त्रिषा कृष्णन होंगी। त्रिषा ने बॉलीवुड में साल 2010 में अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म खट्टा मीठा से कदम रखा था। हालांकि अभी उनके दोबारा बॉलीवुड में आने के कोई विचार नहीं हैं।
जी हां, पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक त्रिषा सलमान खान के साथ द बुल में नहीं होंगी। लीड एक्ट्रेस का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन मेकर्स इस रोल के लिए अपेक्षाकृत नई, युवा एक्ट्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम समझते हैं कि अगर उन्होंने साइन कर दिए तो "उम्र के अंतर" का मुद्दा फिर से चर्चा का विषय बन सकता है, लेकिन तब तक इंतजार करना होगा।
बुल का निर्देशन शेरशाह फेम विष्णुवर्धन द्वारा किया जा रहा है और इसमें सलमान अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक हैं। वो अर्धसैनिक अधिकारी ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस का नेतृत्व किया था, और कथित तौर पर उस भूमिका को सही ठहराने के लिए कठोर शारीरिक प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं, जिसे कभी शाहिद कपूर द्वारा निभाया जाना था। करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी।
वहीं सलमान खान इस फिल्म के अलावा बजरंगी भाईजान 2 और किक 2 के सीक्वल में भी होंगे। लेकिन इन पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। जबकि एक्टर टाइगर वर्सेस पठान की शूटिंग भी करेंगे जिसमें उनके साथ शाहरुख खान होंगे।