विवेक अग्निहोत्री और नसीरुद्दीन शाह में छिड़ी जुबानी जंग, डायरेक्ट बोले- 'वो आतंकियों को सपोर्ट...'

    द वैक्सीन वॉर के डायरेक्टर की नसीरुद्दीन शाह के साथ हुई तूतू मैंमैं, दोनों ने एक दूसरे के लिए कहीं ये बातें

    विवेक अग्निहोत्री और नसीरुद्दीन शाह में छिड़ी जुबानी जंग, डायरेक्ट बोले- 'वो आतंकियों को सपोर्ट...'

    विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म द वैक्सीन वॉर के जरिए एक बार से सुर्खियों में हैं। द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म इस 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म से पहले ही विवेक अग्निहोत्री एक जुबानी जंग में पड़ गए हैं। दरअसल हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स और गदर 2 जैसी फिल्में डिस्टर्बिंग फिल्म्स हैं लेकिन फिर भी काफी पॉपुलर हुई हैं। 

    इस बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री ने भी नसीरुद्दीन शाह की बात का जवाब दिया है। उन्होंने जूम से बात करते हुए कहा कि वो नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग के फैन रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें द ताशकंद में कास्ट भी किया था। पर अब विवेक को नहीं समझ आ रहा है कि नसीरुद्दीन को क्या हो गया है।

    Vivek Agnihotri The Kashmir Files

    विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ''शायद नसीर भाई ज्यादा बूढ़े हो गए हैं और या वह अपनी जिंदगी में बहुत परेशान हैं। समझ नहीं आ रहा कि लोगों को 'द कश्मीर फाइल्स' से दिक्कत क्या है? अगर वह कहते हैं कि कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार नहीं हुआ तो मैं समझूंगा, लेकिन वह नरसंहार पर पर्दा क्यों डालना चाहते हैं? वह समझदार इंसान हैं और अगर वह नरसंहार से इनकार करते हैं तो फिर मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।"

    विवेक ने आगे कहा, ''शायद नसीर भाई को आतंकवादियों का सपोर्ट करना पसंद है, मुझे नहीं। मुझे इसकी भी परवाह नहीं है कि नसीर ने क्या कहा, क्योंकि मैं आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता। शायद उन्हें आतंकवादियों से प्यार है।"

    क्या कह गए थे नसीरुद्दीन?

    नसीर ने कहा था, "आप जितने ज्यादा अंधराष्ट्रवादी होंगे, उतने ही लोकप्रिय हो जाएंगे, क्योंकि यही देश को चला रहे हैं। मुझे यह बात कचोटती है कि आज 'द कश्मीर फाइल्स' और 'गदर 2' जैसी फिल्में बहुत लोकप्रिय हैं।"

    Tags