Nasadiya Sukta Song: जवान को कड़ी टक्कर देने के लिए द वैक्सीन वॉर के मेकर्स ने कसी कमर, रिलीज किया ये धांसू गाना

    डायरेक्टर विवेक रंजन लगातार फिल्म के कैरेक्टर्स और उसकी ब्रीफ समरी देकर फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहे है। हाल ही में डायरेक्टर ने पहले से ही फिल्म का फेमस ट्रैक नासदिया सूक्त का रॉक वर्जन लॉन्च कर दिया है

    Nasadiya Sukta Song: जवान को कड़ी टक्कर देने के लिए द वैक्सीन वॉर के मेकर्स ने कसी कमर, रिलीज किया ये धांसू गाना

    विवेक रंजन अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट लगातार अपने चरम पर पहुंच रही है। डायरेक्टर विवेक रंजन लगातार फिल्म के कैरेक्टर्स और उसकी ब्रीफ समरी देकर फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहे है। हाल ही में डायरेक्टर ने पहले से ही फिल्म का फेमस ट्रैक नासदिया सूक्त का रॉक वर्जन लॉन्च कर दिया है।

    इस गाने में महामारी के समय की सभी कंडीशन से लेकर प्राचीन काल के सभी सिद्धांतों और उस समय किस तरह से इलाज की प्रक्रिया अपनाई जाती थी इसके बारे में जानकारी दी गई है। प्राचीन स्रोतों से लेकर धार्मिक सूक्तियां को जोड़कर इस नए ट्रैक को लॉन्च किया गया है। पूरे गाने में प्राचीन स्रोतों का वर्णन किया गया है। इसमें वैक्सीन के बनने में भारत के योगदान को भी दिखाया गया है।

    वैक्सीन वार इंडियन साइंटिस्ट की ग्लोरी के बारे में बताती है, नासदिया सूक्त ट्रैक प्राचीन काल की शुरुआत से भारतीय विज्ञान के समय की आगे की प्रकृति पर प्रकाश डालता है। इस गाने को स्वप्निल बंदोदकर ने अपनी आवाज दी है, जिन्होंने वनराज भाटियाम के साथ संगीत भी तैयार किया है, जबकि गाने के लिरिक्स वसंत देव ने लिखे हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर फिल्म निर्माता की सबसे प्रतीक्षित और चर्चित फिल्मों में से एक है। विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी दोनों बायो साइंटिस्ट फिल्म को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

    फेमस टाइम्स स्क्वायर पर USA में हुए 'द वैक्सीन वॉर' का ग्रांड प्रमोशन इवेंट काफी शानदार तरीके से ऑर्गेनाइज किया गया आईकॉनिक इवेंट रहा। तरह तरह की डांस शैलियों को मिश्रित करते हुए एक आकर्षक फ्लैश मॉब प्रेजेंटेशन ने इस आईकॉनिक मोमेंट को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को अपनी ओर अट्रैक्ट किया। यह इवेंट प्रमोशन की एक सीरीज में शामिल है जिसने जनता की कल्पना पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया है। अब मेकर्स प्रमोशन के लिए इंडिया आ गए हैं।

    'द वैक्सीन वॉर' में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी और फिल्म उस संकट के समय की कहानी बताएगी जब भारत ने वैक्सीन विकसित की थी। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को हिंदी समेत तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी।