टाइगर 3: सेट से सलमान खान और कैटरीना कैफ की तस्वीरें लीक, जबरदस्त एक्शन करते आये नज़र

    टाइगर 3: सेट से सलमान खान और कैटरीना कैफ की तस्वीरें लीक, जबरदस्त एक्शन करते आये नज़र

    सलमान खान के साथ खड़ी दिखी कैटरीना कैफ 

    टाइगर 3: सेट से सलमान खान और कैटरीना कैफ की तस्वीरें लीक, जबरदस्त एक्शन करते आये नज़र

    -सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म भारत के बाद टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं। दोनों ने पिछले सालों में देश दुनिया के कई इलाकों में फिल्म के अहम सीन शूट किये हैं। टाइगर 3 इस फ्रंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होने की उम्मीद है जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। अब फिल्म के सेट से दोनों एक्टर्स की तस्वीरें लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना और सलमान को एक्शन वाले अवतार में देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में दोनों का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन आप इनके इस अवतार से समझ सकते हैं कि टाइगर 3 बड़ी फिल्म होने वाली है। सलमान और कैटरीना खून से लतपत नज़र आ रहे हैं। चेहरे पर एक्शन करने के बाद की धूल चिपकी हुई है। सालों बाद इन एक्टर्स को साथ देखने का इंतजार हो रहा है।

    टाइगर 3 में भी सलमान खान एजेंट अविनाश उर्फ़ टाइगर और कैटरीना जोया के किरदार में दिखेंगी। पहली दोनों फिल्मों में इनकी लव स्टोरी, शादी और बच्चों को दिखाया गया था। अब तीसरी कड़ी में क्या खास होने वाला है इसका इंतजार बढ़ गया है। फैंस ने दिल्ली वाले सेट से सलमान और कैटरीना की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

    बता दें, सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग टर्की, रशिया, ऑस्ट्रिया जैसी जगहों पर शूट कर चुके हैं। दिल्ली वाले शेड्यूल की शूटिंग को भी पूरा किया जा चुका है। विक्की कौशल से शादी के बाद कैटरीना और सलमान पहली बार साथ नजर आने वाले हैं।अब फैंस शादी के बाद कैटरीना और सलमान खान की जोड़ी को देखने का इंतजार कर रहे हैं। टाइगर 3 इस बार ईद पर नहीं बल्कि दिवाली पर दस्तक देने वाली है।