Tipppsy के जरिए लड़कियों का ये अनदेखा पहलू दिखाएंगी Natasha Suri, ऐसे हाथ लगा ये शानदार किरदार [Exclusive]
हाल ही में फिल्म टिप्सी स्टार नताशा सूरी ने बताया है कि उनको इस फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिला। इसके साथ ही उन्होंने अपने करिदार को लेकर भी कई खुलासे किए हैं।
मिस वर्ल्ड 2006 और अदाकारा नताशा सूरी के लिए साल 2024 काफी खास है। इस साल नताशा सूरी दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी के जरिए बॉलीवुड में फिर से दस्तक देने जा रही हैं। हाल ही में नताशा सूरी ने पूरी कास्ट के साथ फिल्म टिप्सी का ट्रेलर लॉन्च किया था। इस दौरान पूजा भट्ट भी फिल्म के सितारों को सपोर्ट करने पहुंची थीं। फिल्म टिप्सी के रिलीज में अब बेहद कम समय बचा है। ऐसे में नताशा सूरी ने अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट करना शरू कर दिया है।
हाल ही में नताशा सूरी ने बताया है कि उनका क्या किरदार है और उनको दीपक की फिल्म में काम करने का कैसे मौका मिला। नताशा सूरी ने बताया, 'मैं फिल्म टिप्सी में तान्या का किरदार निभा रही हूं। तान्या एक बोल्ड लड़की है जो अपनी जिंदगी के हर पल को अच्छे से जीना चाहती है। मैं अपने किरदार के बारे में आपको ज्यादा नहीं बता सकती। हां यहां पर मैं ये जरूर बताना चाहती हूं कि फिल्म में 5 लड़कियां अपनी दोस्त की बैचलर पार्टी में जाती हैं। यहां पर ये लड़कियां एक हादसे का शिकार हो जाती हैं। अब तक भी बॉलीवुड में इस तरह की फिल्मों पर काम नहीं किया गया है।'
आगे नताशा सूरी ने बताया, 'फिल्म टिप्सी में दिखाया गया है कि शादी से पहले लड़कियां किस तरह की जिंदगी जीती हैं। ये बॉलीवुड के लिए एक नया कॉन्सेप्ट होने वाला है। मैं खुशनसीब हूं जो मुझे इस फिल्म के जरिए दीपक तिजोरी के साथ काम करने का मौका मिला। वो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो स्वभाव से बेहद ही शांत हैं। भले ही उनके सामने सुनामी आ जाए वो तब भी शांत ही रहते हैं।'
इस दौरान नताशा सूरी ने फैंस को अपनी खुबसूरती का राज भी बताया। नताशा सूरी ने खुलासा किया कि एक जमाने में वो टॉम बॉय लगती थीं। इस बारे में बात करते हुए नताशा सूरी ने कहा, 'बचपन में लड़कियों की तरह रहना पसंद नहीं करती थी। जैसे जैसे मैं बड़ी हुई वैसे वैसे मेरे लुक में बदलाव हुए। मैं हमेशा से काफी पतली और लंबी थी। यही वजह है जो मैंने मिस इंडिया की तरफ रुख किया। मैं जिम के साथ साथ योगा और अपने खानपान का ख्याल रखती हूं। हालांकि मुझे डाइटिंग करने की जरुरत नहीं पड़ती है।'