उर्फी जावेद ने रैंप वॉक पर गोल्डन गाउन पहने लगाई आग, इस तरह देती दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात

    उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गोल्डन कलर के गाउन में बेहद ही कमाल की नजर आ रही हैं। 

    <p>फैशन शो में हिस्सा लेती हुई उर्फी</p>

    फैशन शो में हिस्सा लेती हुई उर्फी

    अपने फैशनसेंस और ड्रेसिंग को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने इस बार कोई अजीब सी ड्रेस नहीं पहनी बल्कि वो एक इवेंट में रैंप वॉक करती हुई पूरे कपड़ों में नजर आइए हैं। वो एक राजकुमारी की तरह दिखाई दी हैं। फैंस उन्हें उस ड्रेस में देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    दरअसल उर्फी जावेद ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो एक राजकुमारी की तरह दिखाई दे रही हैं। गोल्डन कलर के गाउन में वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं। फैंस के बीच पहली बार उर्फी इस तरह से पब्लिकली सामने आई हैं। खुले बालों और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ वो काफी अच्छी लग रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने लुक को हैवी मेकअप के साथ कम्पलीट करने का काम किया है। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ उर्फी जावेद का वीडियो। 

    उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखने के बाद लोग खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही खूबसूरत। वहीं, बाकी यूजर्स उर्फी के इस वीडियो को बेहद ही पसंद करते हुए दिखाई दिए हैं।

    उर्फी ने बताया आखिरी क्यों छोटे कपड़े पहनना है उनकी मजबूरी

     वहीं, हाल ही में उर्फी जावेद ने लोगों को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वो कम कपड़े क्यों पहनती हैं। दरअसल उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया कि जब भी वो पूरे कपड़े या फिर वुले कपड़े पहती हैं तो उन्हें एलर्जी हो जाती है। दरअसल वुलेन कपड़े पहने के बाद उर्फी की पूरी बॉडी पर रैशेज आ गए हैं।

    उर्फी ने अपनी बात रखते हुए कहा- देखिए यही दिक्कत है। जब भी मैं वुलेन या फिर पूरे कपड़े पहनती हूं। इस तरह की एलर्जी हो जाती है और ये काफी बड़ी परेशानी है। अब आपको पता चला कि मैं पूरे कपड़े क्यों नहीं पहनाती हूं। जब भी मैं कपड़े पहनती हूं। इस तरह का रिएक्शन मुझे हो ही जाता है। इसका सबूत भी आपके सामने है। इसीलिए मैं इतनी न्यूड रहती हूं। मेरी बॉडी को कपड़ों से एलर्जी है।

    Tags