दीपिका पादुकोण का चेहरा पकड़ कर उर्वशी रौतेला ने जबरदस्ती कर दिया किस, तस्वीर
हिंदी फिल्मों में कहावत बहोत मशहूर है कि दो खूबसूरत एक्ट्रेस आपस मे कभी अच्छी दोस्त नहीं हो सकती। लेकिन दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला की ये नई तस्वीर देख कर लगेगा कि ये एक्ट्रेस कैसे अच्छी दोस्त हैं।
हिंदी फिल्मों में कहावत बहोत मशहूर है कि दो खूबसूरत एक्ट्रेस आपस मे कभी अच्छी दोस्त नहीं हो सकती। लेकिन दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला की ये नई तस्वीर देख कर लगेगा कि ये एक्ट्रेस कैसे अच्छी दोस्त हैं।
दरअसल, हाल में दोनों दुबई से मुंबई एक ही फ्लाइट में आई हैं। इस दौरान दीपिका को अपनी ही फ्लाइट में देख कर उर्वशी से एक्साइटमेंट संभाली नहीं गई और एक्ट्रेस ने दीपिका को एक झप्पी के साथ एक प्यार भरी पप्पी चिपका दी। इस तस्वीर को दीपिका के फैन क्लब ने शेयर किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका अपनी सीट पर बैठी हुई हैं। उन्होंने अपने आउटफिट को डेनिम जैकेट के साथ कम्पलीट किया हुआ है। गोद मे एक सफेद पिलो है। वहीं उर्वशी ब्लैक ड्रेस में नज़र आ रही हैं।
इस फ्लाइट के बाद दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इसका एक वीडियो भी है जिसमें दीपिका वही डेनिम पहन कर बाहर निकलती दिख रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' की शूटिंग लगभग खत्म कर ली है।आज उन्होंने डबिंग के वक़्त की एक तस्वीर भी शेयर की है। अपने हिस्से की डबिंग भी निपटा चुकी हैं। अब इनके फ्यूचर प्रोजेक्ट का इंतज़ार हो रहा है। दीपिका के पास मधु मंटेना के साथ ही महाभारत, प्रभास के साथ एक फिल्म और अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न जैसी फिल्में हैं। उर्वशी अपने इवेंट फ्यूचर प्रोजेस्ट में बिजी हैं।