विक्की कौशल अब ‘रंग दे बसंती’ डायरेक्टर की फिल्म में बनेंगे कर्ण; ‘अश्वत्थामा’ के बाद हाथ लगा महाभारत से एक और किरदार
पिछले दिनों विक्की कौशल, डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी एकसाथ मुम्बई में नज़र आए थे, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द ही साथ कम करने वाले हैं...
विक्की कौशल के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है, जिसे जानकर ही मज़ा आ जाएगा। दरअसल, पिछले हफ्ते ‘रंग दे बसंती’ और ‘तूफ़ान’ डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा और एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के रितेश सिधवानी के साथ, विक्की कौशल की एक फोटो सामने आई थी। और तभी से इनके साथ काम करने की खबर आ रही थी। लेकिन पक्की जानकारी किसी के पास नहीं थी।
अब एक वेबसाइट के हवाले से खबर आ रही है कि विक्की, राकेश और रितेश महाभारत के कर्ण पर आधारित एक फिल्म पर साथ काम करने वाले हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि ये प्रोजेक्ट राकेश के दिल के बहुत करीब है और वो कई सालों से इसे बनाना चाहते हैं।
सूत्र ने बताया, “विक्की इस माइथोलॉजिकल-ड्रामा में लीड किरदार निभाने वाले हैं, जिसे कर्ण के नज़रिए से दिखाया जाएगा। एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगा और ये तिकड़ी इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इसी साल के अंत तक फिल्म के फ्लोर्स पर जाने की उम्मीद है और शूट के आसपास ही इसका प्रेप शुरू होगा।”
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि विक्की से पहले शाहिद कपूर से इस रोल के लिए बात की जा रही थी और प्रोडक्शन के लिए रॉनी स्क्रूवाला लाइन में थे। कमाल की बात ये है कि विक्की पहले ही महाभारत पर आधारित एक किरदार निभा रहे हैं।
आदित्य धर की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ में विक्की अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। कोरोना के चलते इस फिल्म को बीच में रोकना पड़ा, हालांकि इसका काम फिर से पटरी पर लौट चुका है।