हेरा फेरी के प्रोडूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन, जनाजे में शामिल हो सकते हैं अक्षय कुमार

    आज सुबह करीब 3 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि फिल्म प्रोड्यूसर डायबिटीज और अस्थमा जैसी समस्याओं से पीड़ित थे।

    हेरा फेरी के प्रोडूसर अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन, जनाजे में शामिल हो सकते हैं अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की शानदार कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' प्रोड्यूस करने वाले अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह करीब 3 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि फिल्म प्रोड्यूसर डायबिटीज और अस्थमा जैसी समस्याओं से पीड़ित थे।

    Hera Pheri

    फिल्म प्रोड्यूसर गफ्फारभाई के नाम से मशहूर थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 1984 में आई धर्मेंद्र और रेखा-स्टारर पारिवारिक ड्रामा ‘झुठा सच’ से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक्शन ड्रामा ‘लहू के दो रंग’ प्रोड्यूस की। उनकी सबसे फिल्मों में प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘हेरा फेरी’ कल्ट कॉमेडी फिल्मों में शामिल हुई। उन्होंने ‘आ गले लग जा’, ‘शंकर शंभू’, ‘लहू के दो रंग’, ‘झूठा सच’, ‘वतन के रखवाले’, ‘सोने पे सुहागा’ जैसी कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया। उन्हें अपनी फिल्म के प्रति बेहद जुनूनी होने के लिए भी जाना जाता था और उन्होंने जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़े थे, उसके लिए अपना दिल और आत्मा दे दी। गफ्फारभाई उन दिनों युसूफ लकड़ावाला के साथ एम्पायर ऑडियो सेंटर में भी भागीदार थे जब इसे शुरू किया गया था। आज एक युग का अंत हुआ है जैसे।

    बताया जा रहा है गफ्फारभाई का जनाजा उनके घर बरकत से शुरू होगा और शाम 4 बजे इर्ला मस्जिद में उन्हें दफनाया जायेगा। ऐसी खबरें हैं उनके जनाजे में फिल्म इंडस्ट्री से सेलेब्स शामिल हो सकते हैं।

    Tags