विक्की कौशल ने इस फिल्म में दी थी सबसे खराब परफोर्मेंस, खुद किया खुलासा
विक्की कौशल ने खुद बताया अपनी सबसे खराब फिल्म का नाम, ऐसा किरदार निभाकर नहीं थे खुश
विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी हैं। एक्टर लगातार इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और तमाम इंटरव्यूज में उनके कुछ अलग अलग किस्से भी जानने को मिल रहे हैं। एक इंटरव्यू में विक्की से पूछा गया कि उनकी अब तक कि सबसे खराब परफोर्मेंस कौन सी थी तो उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 का नाम लिया।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए विक्की ने कहा, ''रमन राघव 2.0 एक पुलिस वाले और एक सीरियल किलर के बारे में एक बहुत ही डार्क और टेढ़ी-मेढ़ी कहानी थी। सच कहूं तो, मुझे अब भी लगता है कि वो मेरी अब तक की सबसे खराब परफोर्मेंस है क्योंकि उस समय मुझे ऐसा लगा था कि मैंने कैरेक्टर में ढलने के लिए जीवन के अनुभवों को नहीं जिया है।''
विक्की ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि ये एक भूमिका है, अपने जीवन के हर पांच साल में, मैं इसे अलग ढंग से निभाऊंगा और बेहतर तरीके से निभाऊंगा। मैं एक सुरक्षात्मक परवरिश से आया हूं और मेरे किरदार का जीवन वैसा नहीं था और 25 साल की उम्र में, जब मैं वह भूमिका निभा रहा था, तो थोड़ा सा अंतर था जिसे समझने के लिए मुझे करना पड़ा।''
विक्की अपने आपको एक जिद्दी एक्टर कहते हैं। उन्होंने बताया, ''मेरे कहने का मतलब ये है कि मैं एक जिद्दी एक्टर हूं, जब मैं ऑडिशन के लिए जाता था और कहता था कि मुझे ये रोल चाहिए, तो कभी-कभी मुझे ऊपर से नीचे तक देखा जाता था और तभी मैं और भी अधिक आश्वस्त हो जाता था और कहता था, 'मुझे ये चाहिए' एक एक्टर बनना है।' उस जिद ने मुझे आत्मविश्वास दिया। मैं खुद से कह रहा था कि इसे करो क्योंकि तुम्हें ये पसंद है और चीजें बदल जाएंगी। और चीजें बदल गईं।''
विक्की कौशल ने सैम बहादुर में भी काफी अलग कैरेक्टर किया है। वो सैम मानेकशॉ का किरदार कर रहे हैं। इस फिल्म को राजी और छपाक जैसी फिल्मों की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।