जब बॉलीवुड की आदर्श माँ निरूपा रॉय की बहू ने कर दी थी पुलिस में शिकायत, बेटों ने दिए दुख
बेटे की मौत पर वो ऐसे चीख पड़ती है कि जैसे ये कोई सीन नहीं बल्कि असलियत है। इन किरदारों से वो हिंदी सिनेमा की माँ कही जाने लगी। उन्होंने देवानंद, धर्मेंद्र समेत कई एक्टर की माँ का रोल निभाया। लेकिन एक फिल्म ने उन्हें उनके माँ के किरदार के लिए जैसे अमर कर दिया।
अमिताभ बच्चन की माँ के रूप मशहूर हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस कोकिला किशोरचंद्र बुलसारा उर्फ निरूपा रॉय को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। कई फिल्मों में उनके इमोशनल सीन्स ने जान डाल कर उन्हें ब्लॉकबस्टर बना दिया। वो हिंदी सिनेमा की ऐसी माँ बनी जिनके दुखी, रोने वाले सीन देख कर ऑडियंस रो पड़ती थी। अपने बेटों की परवरिश में लगी हुई माँ जो कपड़े सी कर बच्चों का पेट पालती है। खुद फटी साड़ी में रहती है। वो ऐसी माँ बनी जो बेटे की तलाश में दर दर भटकती है। बेटे की मौत पर वो ऐसे चीख पड़ती है कि जैसे ये कोई सीन नहीं बल्कि असलियत है। इन किरदारों से वो हिंदी सिनेमा की माँ कही जाने लगी। उन्होंने देवानंद, धर्मेंद्र समेत कई एक्टर की माँ का रोल निभाया। लेकिन एक फिल्म ने उन्हें उनके माँ के किरदार के लिए जैसे अमर कर दिया।
1975 में आई अमिताभ बच्चन, शशि कपूर स्टारर फिल्म ‘दीवार’ में उनके एक सीन ने फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। ये सीन है जहां जुर्म की दुनिया में प्रवेश कर चुका अमिताभ का किरदार अपने बड़े भाई से पूछता है ‘मेरे पास बंगला है, गाड़ी है। बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है?’ इसके जवाब में शशि कपूर कहते हैं ‘मेरे पास माँ हैं’। दो बेटों के इस ऑनस्क्रीन ड्रामे को फैंस ने खूब पसंद किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ऑनस्क्रीन ड्रामा एक्ट्रेस के घर की हकीकत बन गई। ऐसी खबरें आई कि उनके बेटों ने उन्हें बहुत दुख दिए, बहु ने दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगा दिया।
निरूपा रॉय की शादी 15 साल की उम्र में ही कमल रॉय से हो गई थी। कमल सरकारी बाबू थे। शादी से दो बेटे हुए योगेश और किरण। एक्ट्रेस की डेथ से पहले ऐसी खबरें आती रही कि दोनों बेटों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। जिस प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ आज उसकी कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है।
दरअसल, निरूपा रॉय उर्फ़ शादी के बाद निरूपा ने फिल्मों में कदम रखा और अपने चेहरे के हाव-भाव, एक्टिंग से मेकर्स की पहली पसंद बन गई। निरूपा अपने समय की सबसे अमीर एक्ट्रेसेज में गिनी जाती थीं। उन्होंने 1963 नेपियन सी रोड पर 10 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी थी। बताया जाता है कि प्रॉपर्टी में 3 हजार स्क्वायर फिट में फैला घर और 8 हजार स्क्वायर फिट का गार्डन है। निरूपा रॉय की डेथ के बाद इस प्रॉपर्टी के मालिक उनके पति कमल रहे। लेकिन पिता के गुजरते ही बेटों ने माँ के बेडरूम को लेकर कलेश शुरू कर दिया।
निरूपा के छोटे बेटे किरण ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बड़े भाई योगेश ने माँ को दुख दिए, लड़ाई कर प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली। लेकिन उनकी माँ नहीं चाहती थी कि उनका बेडरूम बड़े बेटे को मिले या वो उसमें प्रवेश भी करें। वहीं छोटे भाई के इस कमेंट पर योगेश ने कभी कोई जवाब नहीं दिया।
वैसे, इसके अलावा निरूपा की बहु ने भी सास और ससुर के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना और घर से निकालने का आरोप लगाया था। परिवार के रिश्ते इतने नबिगड़ गए थे कि एक्ट्रेस के जेल जाने की नौबत आ गई थी। स्क्रीन पर आदर्श बेटों की आदर्श का माँ किरदार निभाने वाली निरूपा रॉय को उनके ही बेटों ने दिए थे इतने दुख।