जब कैटरीना कैफ बनी थीं आलिया भट्ट की जिम ट्रेनर, एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

    जब कैटरीना कैफ ने आलिया भट्ट की जिम ट्रेनर बनकर उनकी हालत कर दी थी खराब

    जब कैटरीना कैफ बनी थीं आलिया भट्ट की जिम ट्रेनर, एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

    क्या आपको पता है कि कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी अच्छे दोस्त हैं। तभी तो दोनों साथ में फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी। लेकिन दोनों की दोस्ती कितनी पक्की है ये हम आपको आज दिखाते हैं। कैटरीना कैफ इंडस्ट्री में सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। कैटरीना कैफ ने इसलिए एक बार अपनी दोस्त आलिया को भी एकदम फिट करने का फैसला कर लिया था। 

    कैटरीना कैफ ने करीब चार साल पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेस्टी के लिए जिम ट्रेनर बन गई थीं। लेकिन आलिया की तो हालत खराब हो गई थी। दरअसल कैटरीना कैफ ने आलिया को स्क्वाट्स यानी उठक बैठक लगवा दी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना 100 से ऊपर की काउंटिंग कर रही हैं यानी उन्होंने आलिया से 100 से ऊपर सक्वाट्स लगवा दिए थे और अभी भी उनकी काउंटिंग जारी थी। इसके अलावा आलिया ने हाथों में डंबल भी पकड़े हुए थे तो हालत तो खराब होनी ही थी।

    आलिया और कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों की फिल्म जी ले जरा को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा भी थीं लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। वो अब इस तिकड़ी का हिस्सा नहीं हैं। ये फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की तरह होने वाली है लेकिन इस बार लड़के नहीं बल्कि तीन लड़कियां रोड ट्रिप पर जाएंगी।

    वैसे कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सलमान स्टारर ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। जबकि आलिया हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई हैं। इसके बाद अगले हफ्ते उनकी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन भी 11 अगस्त की रिलीज हो रही है। वहीं आलिया ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगी।

    Tags