हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े के घर आने पर पत्नी दीप्ति ने लिखा इमोशनल नोट, 'जिंदगी वापस आ गई है'

     एक्टर श्रेयस तलपड़े की हालत में सुधार के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह घर वापस आ गए हैं। 

    Shreyas Talpade With Deepti

    Shreyas Talpade With Deepti

    बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब वह ठीक हो गए है और घर वापस आ गए है। उनकी पत्नी दीप्ति ने इंस्टाग्राम पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट साझा किया, जिसमें उन्होंने एक्टर की हेल्थ अपडेट को लेकर जानकारी दी और इस मुश्किल समय के दौरान मिले सपोर्ट के लिए सभी का आभार जताया है।

    श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। उनकी पत्नी दीप्ति ने हाल ही में इंस्टाग्राम अपडेट में बताया कि वह अब ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। दीप्ति ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप सबसे से मिले सपोर्ट के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं। आपके मैसेज मेरी ताकत बने। मैंने आप सबको भले ही अलग-अलग मैसेज कर धन्यवाद नहीं दिया हो लेकिन मैं आप सबको दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।'

    तस्वीरों के साथ दीप्ति ने लिखा, 'मेरी लाइफ। श्रेयस सुरक्षित और स्वस्थ होकर घर वापस आ गए है। मैं श्रेयस से यह कहते हुए बहस करती हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं अपना विश्वास किस में रखूं। आज मुझे जवाब मिल गया है सिर्फ सर्वशक्तिमान ईश्वर में। वह उस शाम मेरे साथ थे जब हमारी लाइफ में यह मुश्किल घटना घटी। मुझे नहीं लगता कि मैं अब से कभी उसके अस्तित्व पर सवाल उठाउंगी। 

    श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर की शाम को मुंबई में 'वेलकम टू जंगल' की शूटिंग खत्म करने के बाद दिल का दौरा पड़ा। दिल का दौरा पड़ने के बाद वह बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल अथॉरिटी ने बताया की कि उसी दिन रात 10 बजे के आसपास उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और प्रोसीजर सफल रहा। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, श्रेयस की हालत स्थिर है और वह फिलहाल ठीक हैं।' उन्हें देर शाम भर्ती कराया गया और प्रक्रिया रात करीब 10 बजे हुई। वह अब ठीक हैं और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े अगली बार 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे। इसके साथ ही वह कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' में भी दिखाई देंगे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे।

    Tags