दादी शर्मिला टैगोर की तरह क्रिकेटर से शादी करेंगी सारा अली खान? एक्ट्रेस ने दिया ये प्यारा जवाब

    शुभमन गिल से डेटिंग की थीं खबरें, अब सारा ने पूछा गया कि क्या वो क्रिकेटर से शादी करने वाली हैं, जानिए एक्ट्रेस का जवाब 

    Sara Ali Khan Cannes

    Sara Ali Khan Cannes

    सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया है। फिल्म में उनके साथ लीड विक्की कौशल लीड रोल मे हैं। विक्की और सारा की इस फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस से फिल्म के साथ साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं। पिछले दिनों उनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा था और डेटिंग की खबरें थीं।

    अब एक्ट्रेस से इंडिया टुडे में एक इंटरव्यू किया गया और यहां उनसे पूछा गया कि क्या वो भी अपनी दादी शर्मिला टैगोर की तरह क्रिकेटर से शादी करेंगी। सारा बेबाकी से बोलने के लिए जानी जाती हैं और यहां भी उन्होंने ऐसे ही खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''वो इंसान क्रिकेटर या बिजनेसमैन कोई भी हो सकता है लेकिन वो मुझसे मेंटली और इंटलैक्चुली मैच करना चाहिए। मुझे लगता है जिस तरह की मैं इंसान हूं मुझे नहीं लगता कि मेरा पार्टनर बनने के लिए उसे क्रिकेटर बिजनेसमैन, डॉक्टर होना हो। शायद डॉक्टर नहीं, वो भाग जाएंगे। लेकिन सच तो ये है आपको मेरे मेंटली लेवल पर मैच करना होगा। अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है।''

    सारा और विक्की की फिल्म ने फिलहाल 5 दिन में 30.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म सक्सेसफुल साबित हो रही है। फिल्म को किसी और फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त टक्कर भी नहीं मिल रही है और इसका फिल्म को फायदा हुआ है। 

    सारा अली पिछले दिनों अपने कान्स के लुक की वजह से भी सुर्खियो में थीं। एक दिन उन्होंने वहां ऐसा लुक लिया था कि लोग उन्हें दादी शर्मिला टैगोर से कंपेयर कर रहे थे। 

    अब सारा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस मर्डर मुबारक, ऐ वतन मेरे वतन और मेट्रो इन दिनों नाम की फिल्मों में नजर आएंगी। 

    Tags